क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिपोर्ट में हुआ डेरा की अकूत संपत्ति का खुलासा, करोड़ों की बाईक, कार आलीशान होटल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम रेप मामले में 20 साल की सजा काट रहा है, लेकिन जेल जाने से पहले उसने करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाई थी। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि डेरा सच्चा सौदा के पास 1600 करोड़ रुपए की कीमत की जमीन थी। हरियाणा के 16 जिलों में डेरा की कई जमीनें हैं, इन जमीनों की कलेक्टर रेट के हिसाब से कुल लागत 1600 करोड़ रुपए की बताई गई है, लेकिन इसकी असल कीमत कहीं ज्यादा है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक डेरा के पास 953 एकड़ जमीन है जोकि सिरसाल जिले की छह तहसीलों में है, जिसकी कुल कीमत 1435 करोड़ रुपए है। ये तमाम जमीनें डेरा या फिर नाम चर्चा घर के नाम पर हैं।

इसे भी पढ़ें- SIT Investigation: राम रहीम और हनीप्रीत के 'खजाने' से उठा पर्दा, 473 खातों में बेशुमार दौलत

आलीशान, होटल, शापिंग मॉल

आलीशान, होटल, शापिंग मॉल

डेरा का हेडक्वार्टर सिरसा में है, जहां उसका एक फाइव स्टार होटल, सिनेमा हॉल, मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, आठ शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल, क्रिकेट स्टेडियम, आलीशान घर भी हैं। इसके अलावा कई फैक्ट्रियां भी डेरा के पास हैं जिसे उसकी जमीनों में शामिल नहीं किया गया है। वहीं सिरसा के बाहर अगर डेरा की संपत्ति पर नजर डालें तो यह 15 जिलों में नाम चर्चा घर के नाम से हैं, जहां कई कमरे होते हैं। भिवानी में नाम चर्चा घर में ट्रैक्टर भी है, इन छोटी-छोटी संपत्तियों को डेरा की संपत्ति में जोड़ा गया है। इसके साथ ही अंबाला में डेरा के 14 नाम चर्चा घर हैं, जिसकी कुल कीमत 33 करोड़ रुपए है।

कई जगहों पर अवैध कब्जा

कई जगहों पर अवैध कब्जा

डेरा के पास सबसे अधिक नाम चर्चा घर सिरसा और पास के जिले फतेहाबाद में हैं, यहां इसकी कुल 23 शाखाएं हैं, जोकि अधिकतर गांवों में हैं। फतेहाबाद में इन जमीनों की कीमत 20.70 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 16 जिलों में डेरा के नाम चर्चा घर हैं जहां धार्मिक क्रिया कलाप किए जाते हैं। जांच के दौरान अधिकारियों ने डेरा द्वारा अवैध कब्जा की गई जमीनों का भी जिक्र किया है, कई जगहों पर बिल्डिंग के निर्माण में नियमों की अनदेखी की गई है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार झज्जर में नाम चर्चा घर में चार कमरे हैं, एक बरामदा, एक किचन, एक शौचालय और एक टीन शेड। लेकिन इसकी जानकारी राजस्व विभाग को नहीं दी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि झज्जर में वक्फ बोर्ड की दो जमीनों पर भी डेरा ने अवैध कब्जा किया है।

कोर्ट के सामने रखी जाएगी जानकारी

कोर्ट के सामने रखी जाएगी जानकारी

हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने बताया कि संपत्ति से जुड़ी सभी जानकारी पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के सामने 27 सितंबर को रखी जाएगी, इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर अगली कार्रवाई की जाएगी। डेरा से जुड़े मामलों की जांच के लिए एक खास एसआईटी का गठन किया गया है। डेरा के प्रवक्ता संदीप मिश्रा का कहना है कि हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि डेरा की संपत्तियों का आंकलन करने को कहा था, लेकिन प्रशासन ने तमाम अवैध संपत्तियों को सीज कर दिया है, जिसके चलते हम यहां काम करने वालों को सैलरी भी नहीं दे पा रहे हैं। हम सिरसा स्थित अस्पताल में लोगों की सैलरी नहीं दे पा रहे हैं।

कई गाड़ियां हुई बरामद

कई गाड़ियां हुई बरामद

इससे पहले हरियाणा पुलिस ने कहा था कि उसने अलग-अलग 103 नाम चर्चा घर में छापेमारी की है और यहां से उसे 14 बाइक, एक ट्रैक्टर, चार अन्य दोपहिया वाहन, एक कार, बड़ी संख्या में हथियार और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की है। सिरसा में डेरा की 30 बिस्कुट, मोमबत्ती, मिनरल वॉटर, अचार, जूस, कॉस्मेटिक सामान, बीज, खाद बनाने की फैक्ट्री मिली है। इसके अलावा राम रहीम की फ्लीट में चलने वाली कई गाड़ियां, जिसमें 24 लग्जरी एसयूवी कार हैं, हर एक की कीमत तकरीबन एक करोड़ है, साथ ही टैक्टर, महंगी बाइक्स भी पुलिस को मिली हैं।

इसे भी पढ़ें- ये 9 बातें बताती हैं, बाप-बेटी के नहीं थे गुरमीत और हनीप्रीत में रिश्ते

English summary
Report exposes the wealth of Dera Sachha Sauda of more than 1600 crores. Many land has been encroached also.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X