क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये 11 ऐप्स तुरंत अपने मोबाइल फोन से हटाएं , जानिए, क्यों गूगल को इन पर लगाना पड़ा बैन?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गूगल ने अपने प्ले स्टोर्स से ऐसे 11 मोबाइल ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया है, जो मैलवेयर के जरिए यूजर्स को ठगने का काम करते थे। बैन हुए सभी ऐप्स नामी मैलवेयर Joker (जोकर मैलवेयर) से इनफेक्टेड थे, जिसे गूगल वर्ष 2017 से ट्रैक कर रही थी।

apps

दरअसल, मैलवेयर के जरिए साइबर हमलावर यूजर्स के पास ऐसी आकर्षक योजनाओं वाले लिंक साझा करते थे, जिसको खोलते ही यूजर्स का पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा साझा हो जाता है।

जानिए, TikTok ऐप आपके मोबाइल फोन से लेकर क्या-क्या डेटा चीनी सरकार को साझा करता था?जानिए, TikTok ऐप आपके मोबाइल फोन से लेकर क्या-क्या डेटा चीनी सरकार को साझा करता था?

प्रतिबंधित ऐप्स में कुख्यात जोकर मैलवेयर नए रूप में मौजूद था

प्रतिबंधित ऐप्स में कुख्यात जोकर मैलवेयर नए रूप में मौजूद था

Check Point के शोधकर्ताओं के मुताबिक जोकर मैलवेयर प्रतिबंधित ऐप्स में एक नए रूप में मौजूद था। हैकर्स इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की बिना अनुमति के ही उन्हें प्रीमियम सर्विसेज के लिए सब्सक्राइब करा देते हैं। प्रतिबंधित सभी 11 ऐप्स काफी लंबे समय से गूगल की प्ले प्रोटेक्शन की नज़रों से बचते आ रहे थे, जिन्हें फिलहाल गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है।

गूगल पहले भी मैलवेयर से इनफेक्टेड 1700 ऐप्स बैन कर चुका है

गूगल पहले भी मैलवेयर से इनफेक्टेड 1700 ऐप्स बैन कर चुका है

मैलवेयर इनफेक्टेड सभी 11 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने के बाद गूगल ने ऐसे में यूजर्स को भी उन ऐप्स को उनके मोबाइल फोन से तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है, जो इसके खतरे से अभी तक अंजान है। इससे पहले भी गूगल ने कुल 1700 ऐसे ऐप्स की एक लिस्ट जारी की थी, जो मैलवेयर से इनफेक्टेड थे और उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। उन ऐप्स में भी जोकर मैलवेयर पाया गया था।

अपने डेबिट व मोबाइल बिल को चेक करें कि कहीं...

अपने डेबिट व मोबाइल बिल को चेक करें कि कहीं...

अगर आपको लगता है कि आपके फोन में इनफेक्टेड ऐप्स मौजूद हैं तो संदिग्ध ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर दें और अपने डेबिट व मोबाइल बिल को चेक करें कि कहीं बिना अनुमति कोई सब्सक्रिप्शन तो नहीं लिया गया है। साथ ही, अपने फोन में विश्वसनीय सिक्यॉरिटी ऐप भी डालकर रखें।

वरना मैलवेयर इनफेक्टेड आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं

वरना मैलवेयर इनफेक्टेड आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं

गूगल प्ले स्टोर पर प्रतिबंधित कुल 11 ऐप्स में से अगर कोई ऐप्स आपके मोबाइल फोन में अभी भी इंस्टाल है, तो उन्हें बिना देर किए तुरंत अनइंस्टाल करें वरना मैलवेयर इनफेक्टेड आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं।

जानिए, गूगल द्वारा प्रतिबंधित किए गए 11 ऐप्स की पूरी लिस्ट

जानिए, गूगल द्वारा प्रतिबंधित किए गए 11 ऐप्स की पूरी लिस्ट

इनमें प्रमुख हैं com.imagecompress.android, com.contact.withme.texts, com.hmvoice.friendsms, com.relax.relaxation.androidsms, com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप में), com.peason.lovinglovemessage, com.file.recovefiles, com.LPlocker.lockapps, com.remindme.alram, com.training.memorygame ऐप्स।

Comments
English summary
Google has banned 11 mobile apps from its play stores that used to cheat users through malware. All the banned apps were infected with the famous malware Joker (Joker Malware), which Google was tracking since 2017. In fact, through malware, cyber attackers used to share links with such attractive schemes to the users, which open up the personal and professional data of the users.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X