क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जियो को फिर मिली धोबी पछाड़, फिर हुआ एयरटेल और वोडाफोन के दांव से पस्त!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। भारतीय धनकुबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के दांव आगे नतमस्क नज़र आ रही है। पिछले 3 वर्ष में टेलीकॉम इंडस्ट्री की शीर्ष कंपनियों में शुमार हो गई रिलायंस इंफोकाम को एक बार फिर धोबी पछाड़ का सामना करना पड़ा है जब एयरटेल और वोडाफोन कंपनियों ने अपने ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कनेक्टीविटी के लिए आईयूसी नहीं लेने का ऐलान किया है।

jio

माना जा रहा है इससे जियो को एक बार फिर धक्का लगा है, क्योंकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो अभी भी अपने ग्राहकों से 6 पैसे प्रति कॉल वसूल रही है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया द्वारा दूसरे नेटवर्क पर आईयूसी चार्ज नहीं वसूलने से जियो के ग्राहक एयरटेल और वोडफोन-आइडिया की ओर स्विच कर सकते है।

jio

गौरतलब है अभी हाल ही में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपनी टैरिफ में क्रमशः 42 फीसदी और 52 फीसदी की घोषणा की थी, जिसके बाद जियो ने भी अपनी टैरिफ में 40 फीसदी वृद्धि की घोषणा की थी। सभी शीर्ष कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने के पीछे एजीआर का हवाला दिया था। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने के पीछे बढ़ते व्यापारिक घाटे की बात कही थी।

jio

वहीं, जियो ने यह दलील देकर अपनी टैरिफ में 40 फीसदी वृद्धि का ऐलान करते हुए कहा था कि उसने ऐसा भारतीय दूरसंचार उद्योग को टिकाऊ बनाने रखने के उद्देश्य किया गया है। गत 6 दिसंबर को रिलायंस जियो के टैरिफ में 40 फीसदी लागू हो चुका है, लेकिन कंपनी अभी भी जियो ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे वसूल रही है जबकि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने आईयूसी नहीं लेने की घोषणा करके जियो को चौंका दिया है।

jio

अब अगर जियो इंफोकाम जियो ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति कॉल की वसूली वापस लेने की घोषणा नहीं करती हैं तो उसे बड़ा झटका लगना तय है। संभव है कि दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देखते हुए जियो ग्राहक एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की ओर स्विच कर सकते हैं।

jio

अगर ऐसा हुआ तो यह जियो इंफोकाम के खिलाफ एयरटेल और जियो का बड़ा दांव कहा जा सकता है। इससे पहले, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की लॉबिंग के चलते ही आईयूसी की वैधता शून्य होने से जियो को अपने ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति कॉल वसूलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिससे टेलीकॉम इंडस्ट्री में पहली बार उसे बगले झांकना पड़ गया था।

jio

अब यह दूसरी बार होगा जब रिलायंस जियो को एयरटेल और वोडाफोन के दांव के आगे पस्त होना पड़ेगा। क्योंकि जियो को आईयूसी के नाम पर 6 पैसे प्रति कॉल वसूलना मजबूरी है, क्योंकि जियो ऐसा नहीं करती है तो जियो को प्रति वर्ष 600 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा, जो उसे एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को आईयूसी के लिए देना पड़ता है।

jio

दरअसल, अभी भी ऐसा लगता नहीं है कि ट्राई हाल फिलहाल में आईयूसी की वैधता को शून्य करने की योजना है। चूंकि आईयूसी की वैधता का सबसे अधिक नुकसान जियो को है, क्योंकि जियो पूर्णतयः 4जी नेटवर्क पर बेस्ड है जबकि भारत में अभी भी 58 फीसदी यूजर 2जी नेटवर्क पर मौजूद हैं, जो एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की कमाई का बड़ा जरिया हैं।

जियो की मजबूरी यह है कि अभी तक ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में 2 जी यूजर बड़ी संख्या में मौजूद हैं और जब जियो उपभोक्ता अपने गांव में बैठे अपने रिश्तेदार को फोन करता है तो 2 से कनेक्टीविटी के लिए उसे एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को आईयूसी 6 पैसे प्रति कॉल चुकाने पड़ते हैं जबकि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया दोनों नेटवर्क पर मौजूद हैं।

jio

इससे एयरटेल और-वोडाफोन-आइडिया को जियो नंबर पर कनेक्टीविटी के लिए आईयूसी लगभग न के बराबर देना पड़ता है। यही कारण है कि एयरटेल और वोडाफोन के आईयूसी नहीं लेने से जियो के लिए झटका माना जा रहा है। यह झटका जियो के सब्सक्राइबर बेस को भी बड़ा झटका दे सकता है।

यह भी पढ़ें- जियो लांचिंग के 3 वर्ष बाद पहली बार एयरटेल-वोडाफोन के बुने जाल में फंस गए मुकेश अंबानी

वोडाफोन-आइडिया में दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग

वोडाफोन-आइडिया में दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग

वोडाफोन-आइडिया ने दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग का ऐलान किया है। वोडाफोन ने ट्वीट कर नए प्लान की जानकारी दी है, जिसमें यूज़र्स को दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दिया जाएगा। कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत ने नए टैरिफ प्लान लॉन्च किए थे, जिसमें यूज़र्स से FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट) के तहत दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए IUC चार्ज लिया जा रहा था, लेकिन अब वोडाफोन ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा है कि उनके अनलिमिटेड प्लान में अब अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा पाएं।

वोडाफोन-आइडिया ने जारी किए चार नए प्लान

वोडाफोन-आइडिया ने जारी किए चार नए प्लान

149 रुपए का प्लान: इस प्लान में यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. प्लान में यूज़र्स को 2GB डेटा भी दिया जाएगा, साथ ही इसमें 300 SMS बेनिफिट भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

399 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है. प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1.5 GB डेटा भी दिया जाएगा, साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

599 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे के साथ हर दिन 1.5 GB डेटा भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें हर दिन 100 SMS भी मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

365 दिनों की वैलिडिटीः इस प्लान की की कीमत 1499 रुपये है. इसमें यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है. प्लान में यूज़र्स को 24 GB डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें 3600 SMS भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 356 दिनों की है।

एयरटेल ने फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट चार्ज को हटाया

एयरटेल ने फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट चार्ज को हटाया

एयरटेल ने दूसरे नेटवर्क के लिए लागू किए गए FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट) चार्ज को हटा लिया है। यानी कि अब यूज़र्स दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। एयरटेल ने इसी हफ्ते अपने टैरिफ प्लान में बदलाव किया था, जिसमें एयरटेल के अलावा बाकी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए लिमिट सेट (6 पैसे प्रति मिनट) की गई थी। हालांकि अब कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि आज (7 दिसंबर) से भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है।

एयरटेल ने यूजर्स के लिए जारी किए तीन नए प्लान

एयरटेल ने यूजर्स के लिए जारी किए तीन नए प्लान

219 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को Hello Tunes, Unlimited Wynk Music, एयरटेल Xtreme App का बेनिफिट भी मिलेगा।

399 रुपये का प्लान: इस प्लान में भी यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है. प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1.5GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को Hello Tunes, Unlimited Wynk Music, एयरटेल Xtreme App प्रीमियम का फायदा दिया जा रहा है।

449 रुपए का प्लान: इस प्लान में यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. प्लान में यूज़र्स को हर दिन 2 GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही इसमें हर दिन 90 SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को Hello Tunes, Unlimited Wynk Music, एयरटेल Xtreme App प्रीमियम का बेनिफिट भी मिलेगा।

Comments
English summary
Now this will be the second time that Reliance Jio will have to suffer before the bets of Airtel and Vodafone. Because Jio is compelled to charge 6 paise per call in the name of IUC, as Jio does not do so, Jio will lose more than Rs 600 crore per year, which it has to pay to Airtel and Vodafone-Idea for IUC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X