क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिलायंस ने बनवाया देश का पहला COVID-19 अस्पताल, आधुनिक तकनीकों से है लैस, Video आया सामने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को अब उद्योगपतियों का भी साथ मिल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में विस्फोट के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी रिलायंस फाउंडेशन ने सरकार की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुंबई में एक अस्पताल का निर्माण करवाया है जो पूरी तरह कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित है। यह देश का पहला कोविड-19 अस्पताल है जो मुंबई के सेवन हिल्‍स हॉस्पिटल में बनाया गया है। इस अस्पताल में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है और यह सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

देश का पहला कोरोना वायरस का अस्पताल

देश का पहला कोरोना वायरस का अस्पताल

सोशल मीडिया पर अस्पताल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि अलग-अलग कमरों में मरीजों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस अस्‍पताल में सिर्फ कोरोनावायरस के पॉजिटव मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल बनवाले के अलावा रिलायंस फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए सुरक्षा अपकरणों का निर्माण कर रह है। यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन कोरोनावायरस की जांच के लिए टेस्‍ट किट भी आयात कर रहा है।

महाराष्ट्र में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मामलों की कुल संख्या 492 तक पहुंच चुकी है वहीं, इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, यहां मंगलवार दोपहर तक 101 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि देशभर में कोरोना वायरस के 37 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

महाराष्ट्र सरकार को मिला मुकेश अंबानी का साथ

महाराष्ट्र सरकार को मिला मुकेश अंबानी का साथ

पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में तेजी के बाद महाराष्ट्र सरकार को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का साथ मिला है। आरआईएल राज्‍य सरकार के राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है इसके अलावा मास्क के निर्माण करने की भी बात कही गई है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आरआईएल ने रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस रिटेल, जियो, रिलायंस लाइस साइंसेस, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज सहित 6 लाख कर्मचारियों को जोड़ दिया है।

एक्टर प्रकाश राज ने भी पेश की मिसाल

मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने भी ऐसी मुश्किल घड़ी में एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। प्रकाश राज ने अपने प्रोडक्शन हाउस के पूरे स्टाफ और घर के पूरे स्टाफ को अगल तीन महीने यानी मई महीने तक का वेतन एडवांस में दे दिया है। प्रकाश राज ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे फार्म, घर, फिल्म प्रोडक्शन, संस्थाओं और निजी स्टाफ से जुड़े सभी लोगों को मई तक की एडवांस सैलरी दे दी है। वहीं, सोशल डिस्टेंसिग के कारण मेरी तीन फिल्मों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कम से कम आधी तनख्वाह दे दी है। मैं आगे भी लगातार उनके लिए कुछ करता रहूंगा जो मुझसे हो सकेगा।

यह भी पढ़ें: 1 लड़की की वजह से पूरे देश में फैला कोरोना वायरस, अकेले 5 हजार लोगों को किया संक्रमित

Comments
English summary
Reliance built country first COVID-19 hospital in Mumbai Maharashtra video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X