क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Red Alert in Mumbai: अगले 3 घंटों में मुंबई के कई इलाकों में आंधी-तूफान की आशंका, BMC ने की ये अपील

Google Oneindia News

मुंबई। मायानगरी में लगातार भारी बारिश और आंधी से हालात काफी खराब हो गए हैं, कई जगहों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम है को वहीं दक्षिण मुंबई में भी कई जगहों पर जलभराव है, मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले तीन घंटों में मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका है और इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे हो सकती है तो वहीं अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र के कई और इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है।

Recommended Video

Mumbai में आंधी-तूफान के साथ Heavy Rain ने मचाई तबाही, टूटकर गाड़ियों पर गिरे पेड़ | वनइंडिया हिंदी
लगातार बारिश के कारण बेहाल मुंबई

लगातार बारिश के कारण बेहाल मुंबई

मालूम हो कि बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में भारी जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। कई जगहों पर भारी बारिश और आंधी की वजह से गाड़ियों पर पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आई तो कई जगहों पर गाड़ियां पलट गई।

यह पढ़ें: अशोक सिंघल: एक इंजीनियर जो बन गया रामभक्त, ICU में भी लगाता रहा राम मंदिर की रटयह पढ़ें: अशोक सिंघल: एक इंजीनियर जो बन गया रामभक्त, ICU में भी लगाता रहा राम मंदिर की रट

पीएम मोदी ने की सीएम उद्धव ठाकरे से बात

पीएम मोदी ने की सीएम उद्धव ठाकरे से बात

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात भी की है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वह बिना किसी जरूरी काम के अपने घरों से ना निकलें और घरों में ही सुरक्षित रहें। BMC ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि बिना जरूरत लोग घरों से बाहर ना निकलें।

रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज भी यहां रेड अलर्ट जारी किया है, आपको बता दें कि मंगलवार को उपनगर कांदिवली में पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर मंगलवार सुबह भूस्खलन से पश्चिमी उपनगर से दक्षिणी मुबंई की ओर यातायात बाधित रहा तो वहीं उपनगरी सांताक्रूज के नाले में 35 वर्षीय एक महिला और उसके दो बच्चे बह गए थे।

क्या करें

क्या करें

  • गैस और बिजली कनेक्शन बंद रखें, गैस लीक के हो तो सर्तक हो जाए।
  • अगर निचले इलाके और क्षेत्र में रह रहे है तो वहां से किसी और सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
  • उबला हुआ पानी / क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।
  • सीवरेज, खुली नाली और गटर आदि से दूरी बनाए।
  • टूट तार, बिजली के खम्बें आदि देखकर चलें।
  • मलबा वगैरह का ध्यान रखें।

क्या ना करें

  • पानी वाले क्षेत्र में न चलें।
  • पानी वाले क्षेत्र में ड्राइव न करें/ या ड्राइव से बचें।
  • पानी के संपर्क में आने वाले भोजन को न खाएं
  • क्षतिग्रस्त या टूटे हुए बिजली से चलने वाली चीज़ो से दूरी बनाये रखें।

यह पढ़ें: Kajari Teej 2020 : जानिए कजरी तीज की पूजा विधि और महत्वयह पढ़ें: Kajari Teej 2020 : जानिए कजरी तीज की पूजा विधि और महत्व

Comments
English summary
Intense rainfall along with strong surface winds (40-50 kmph) at isolated places likely over Mumbai during next 3 hours: India Meteorological Department.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X