क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी बारिश की गिरफ्त में मुंबई, 8 रूट पर बसों को डायवर्ट किया गया, ट्रेन सेवा भी बाधित

Google Oneindia News

मुंबई। एक बार फिर से मायानगरी मुंबई में भारी बारिश ने आफत पैदा कर दी है, लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है, मुंबई शहर और उपनगरों के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 8 मार्गों पर बेस्ट बस सेवाएं डायवर्ट कर दी गई हैं। वहीं पश्चिमी लाइन पूरी तरह से बंद हो गई है और कुर्ला और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच बंदरगाह लाइन बंद हो गई है। केंद्रीय लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं।

Recommended Video

Mumbai Rain: मुंबई में बीती रात से भारी बारिश,निचले इलाकों में भरा पानी | वनइंडिया हिंदी
हाई टाइड की भी संभावना

हाई टाइड की भी संभावना

तो वहीं आज दिन में दोपहर 12.47 बजे यहां हाई टाइड की भी संभावना है और इसलिए बीएमसी ने मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है। आपको बता दें कि कल से ही महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी है और कहा गया है कि अगले 24 घंटों में मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान आ सकता है।

यह पढ़ें: 'रामेश्वरम' में नजर आया अनोखा नजारा, सूर्य के चारों ओर दिखा गोल छल्ला, हैरान हुए लोग, देखें Videoयह पढ़ें: 'रामेश्वरम' में नजर आया अनोखा नजारा, सूर्य के चारों ओर दिखा गोल छल्ला, हैरान हुए लोग, देखें Video

BMC ने लोगों से की अपील

आईएमडी ने कहा है कि इन इलाकों में 24 घंटे के भीतर 204.5 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। मालूम हो कि पिछले हफ्ते भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाके जलमग्नन हो गए थे, जिससे कहीं जगह पर ट्रैफिक जाम हो गया था इसलिए इस बार फिर से BMC ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि बिना जरूरत लोग घरों से बाहर ना निकलें।

क्या करें

  • गैस और बिजली कनेक्शन बंद रखें, गैस लीक के हो तो सर्तक हो जाए।
  • अगर निचले इलाके और क्षेत्र में रह रहे है तो वहां से किसी और सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
  • उबला हुआ पानी / क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।
  • सीवरेज, खुली नाली और गटर आदि से दूरी बनाए।
  • टूट तार, बिजली के खम्बें आदि देखकर चलें।
  • मलबा वगैरह का ध्यान रखें।
क्या ना करें

क्या ना करें

  • पानी वाले क्षेत्र में न चलें।
  • पानी वाले क्षेत्र में ड्राइव न करें/ या ड्राइव से बचें।
  • पानी के संपर्क में आने वाले भोजन को न खाएं
  • क्षतिग्रस्त या टूटे हुए बिजली से चलने वाली चीज़ो से दूरी बनाये रखें।

यह पढ़ें: 5 अगस्त को खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइनयह पढ़ें: 5 अगस्त को खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

Comments
English summary
Western line completely stopped & harbour line stopped between Kurla & CSMT central line is running with slow speed and BEST bus services diverted on at least 8 routes in various parts of Mumbai city & suburbs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X