क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Red Alert: केरल में मूसलाधार बारिश की आशंका, भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 48

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारी बारिश ने केरल में आफत पैदा कर दी है, केरल के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, बारिश का प्रकोप यूं ही जारी रहने वाला है और इस वजह से भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है, तो वहीं शुक्रवार को भारी बारिश के कारण इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई हैं तो वहीं कई लोग अभी भी लापता हैं तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड समेत पूरे राज्य में 11 अगस्त तक भारी से भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।

इन जगहों में हो सकती है आफत की बारिश

इन जगहों में हो सकती है आफत की बारिश

आईएमडी ने सोमवार से बुधवार तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, उत्तरी पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 घंटों के दौरान यूपी के लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सहारनपुर और बरेली जिलों व आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान आसमानी बिजली की आशंका भी जताई गई है।

यह पढ़ें:अगले कुछ घंटों में यूपी के कई जिलों बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टयह पढ़ें:अगले कुछ घंटों में यूपी के कई जिलों बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारी से अति भारी बारिश होने के आसार

भारी से अति भारी बारिश होने के आसार

तो वहीं बुधवार तक दिल्ली-NCR में हल्की बारिश होने की आशंका है, जबकि अगले कुछ घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, केरल और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

स्काईमेट ने भी दी चेतावनी

स्काईमेट ने भी दी चेतावनी

स्काईमेट के मुताबिक कोंकण गोवा के उत्तरी क्षेत्रों, विदर्भ, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

यहां भी बरसेंगे बादल

यहां भी बरसेंगे बादल

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में मध्‍यम बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा का तटीय इलाका, गुजरात, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश से बचने के लिए ये करें

भारी बारिश से बचने के लिए ये करें

  • गैस और बिजली कनेक्शन बंद रखें, गैस लीक के हो तो सर्तक हो जाए।
  • अगर निचले इलाके और क्षेत्र में रह रहे है तो वहां से किसी और सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
  • उबला हुआ पानी / क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं।
  • सीवरेज, खुली नाली और गटर आदि से दूरी बनाए।
  • टूट तार, बिजली के खम्बें आदि देखकर चलें।
  • मलबा वगैरह का ध्यान रखें।

क्या ना करें

  • पानी वाले क्षेत्र में न चलें।
  • पानी वाले क्षेत्र में ड्राइव न करें/ या ड्राइव से बचें।
  • पानी के संपर्क में आने वाले भोजन को न खाएं
  • क्षतिग्रस्त या टूटे हुए बिजली से चलने वाली चीज़ो से दूरी बनाये रखें।

यह पढ़ें: कोरोना का कहर, अगस्त माह में टूटा रिकॉर्ड, कुल मामलों में 25 फीसदी अकेले भारत मेंयह पढ़ें: कोरोना का कहर, अगस्त माह में टूटा रिकॉर्ड, कुल मामलों में 25 फीसदी अकेले भारत में

Comments
English summary
Red Alert in Kerala and Karnatka in next 24 Hours , Death toll mounts to 43 in Idukki Landslide, see details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X