
बागी विधायकों ने नेता चुना तो एकनाथ शिंदे बोले- एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ने हमें साथ देने का भरोसा दिया है
गुवाहाटी, 23 जून: महाराष्ट्र सरकार पर छाए संकट के बादल दिन पे दिन और काले होते जा रहे हैं। पहले बागी विधायकों का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र और अब सभी शिवसेना के विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है, जिसका वीडियो एकनाथ शिंदे ने जारी किया है। इससे पहले एक और वीडियो आया था, जिसमें एकनाथ शिंदे 42 बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू में ठहरे हुए थे। वहीं अब उनके समर्थन करने का वीडियो सामने आया है। ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है कि अब महाविकास अघाड़ी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जाना लगभग तय हो गया है।

एकनाथ शिंदे के साथ 42 बागी विधायक
दरअसल, महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक, जिसमें शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय है, वो सभी गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक साथ रुके हुए हैं। होटल के अंदर एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए है। इससे पहले बागी विधायक ने "शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे भी लगाए थे।
#WATCH | Rebel Maharashtra Shiv Sena MLAs in Guwahati unanimously chose Eknath Shinde their leader. pic.twitter.com/tuhL93rSfV
— ANI (@ANI) June 23, 2022
वहीं मंत्री एकनाथ शिंदे ने विधायकों से कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। उन्होंने मुझे बताया है कि मैंने जो फैसला लिया है वह ऐतिहासिक है, और जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी वे मौजूद रहेंगे।
गुवाहाटी में विधायक, मुंबई में बैठक
एक तरफ जहां शिंदे और उनके साथ बागी विधायक गुवाहाटी में है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि सरकार को बचाना तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) की जिम्मेदारी है। हम अंत तक उद्धव ठाकरे जी के साथ खड़े रहेंगे। हम मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
गुवाहाटी
से
एकनाथ
शिंदे
ने
जारी
किया
42
विधायकों
का
वीडियो,
नारे
लगे-
'शिंदे
साब
तुम
आगे
बढ़ो...',
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर और शिवसेना को तोड़ने करने की कोशिश कर रही है। हम इस पर काम कर रहे हैं कि इसे कैसे सुलझाया जाए। महा विकास अघाड़ी सरकार जारी रहेगी और 5 साल पूरे करेगी। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस MVA के साथ खड़ी है।