क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरविंद का रिएलिटी शो 'नच दिलिये' तय करेगा दिल्ली का भविष्य

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Realty Show of Arvind Kejriwal to decide Delhi's future
[अजय मोहन] अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉनफ्रेस देख कर मुझे नच बलिये का राजू श्रीवास्तव याद आ गये, जो हर सप्ताह जनता से वोट की अपील करते हैं कि अगर आपको मेरा परफॉरमेंस अच्छा लगा हो तो टाइप कीजिये.... भेज दीजिये एसएमएस... लॉग इन करिये... ठीक उसी प्रकार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से पूछा है कि क्या वो कांग्रेस के साथ सरकार बनाये। जिनका जवाब हां में है, वो दिये गये नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। हमारी वेबसाइट व फेसबुक पेज पर जा सकते हैं..... सच पूछिए तो दिल्ली में अब नया रियलिटी शो 'नच दिलिये' शुरू हो चुका है, जिसे होस्ट कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल और नाचने वाली है दिल्ली की जनता।

पहले सुनिये केजरीवाल ने क्या कहा- हमारी पार्टी पूरी दिल्ली की जनता को चिट्ठी लिख रही है। इस चिट्ठी की 25 लाख प्रतियाँ बांटी जाएंगी जिसमें उनका राय मांगा जायेगा। केजरीवाल ने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के फ़ेसबुक पेज और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना राय दे सकती है। वहीं YES या NO लिखकर पत्र में लिखे नंबर 08806110335 पर भेज सकती है। आप अपनी राय फेसबुक फैनपेज पर या फिर आम आदमी पार्टी डॉट ओआरजी पर भी दे सकते हैं।

सच पूछिए तो केजरीवाल का यह कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। अगर आने वाले चुनाव में इसस कॉन्सेप्ट के आधार पर पार्टियां टिकट देना शुरू कर दें, तो शायद हमारी संसद या विधानसभाओंमें क्रिमिनल्स की एंट्री पूरी तरह बंद हो जाये। क्योंकि अगर आम जनता पहले ही टिकट देने से मना कर देगी, तो पार्टी क्यों खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी। वैसे यह कॉन्सेप्ट लोकपाल बिल, एंटी रेप बिल, आदि जैसे विधेयकों के पास होने के वक्त भी लाया जा सकता है, ताकि जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

खैर यह सब तो भविष्य की बाते हैं, अगर वर्तमान में आयें, तो नच दिलिये गेमशो शुरू हो चुका है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जनता अगर हां में जवाब दे भी देगी, तो भी केजरीवाल कांग्रेस पार्टी के साथ सरकार नहीं बनायेंगे, क्योंकि अगर दिल्ली में कांग्रेस के साथ सरकार बना ली, तो केजरीवाल के 22 राज्यों में लोकसभा चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याश‍ियों के वोट कमजोर पड़ जायेंगे। और अगर जनता का जवाब नहीं में होगा, तो केजरीवाल से खुश और कोई नहीं होगा, क्योंकि खुद केजरीवाल भी दिल से कांग्रेस के संग सरकार नहीं बनाना चाहते हैं।

भाजपा-कांग्रेस खेल सकती हैं गेम

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सोशल नेटवर्क पर जबर्दस्त तरीके से सक्रिय हैं। लिहाजा केजरीवाल को भ्रमित करने के लिये भाजपा और कांग्रेस जमकर 'हां' में वोटिंग करवा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो केजरीवाल के इस ओपीनियन पोल के परिणाम इंटरनेट और पत्राचार दोनों में पूरी तरह फर्क होंगे। अंत में कहना चाहूंगा कि टीवी चैनलों पर चाहे जितने भी रियलिटी शो आये हों, कितने ही वोट क्यों न पड़े हों, लेकिन एक आम आदमी को कभी भी उनकी वोटिंग पर विश्वास नहीं हुआ। जरा सोचिये अगर टीवी चैनलों की वोटिंग पर विश्वास नहीं हुआ, तो केजरीवाल के वोटिंग सिस्टम पर भरोसा कैसे बन पायेगा? और ऐसी स्थ‍िति में केजरीवाल अगर कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर राजी हो गये, तो दिल्ली तो भरोसा कर लेगी, लेकिन देश नहीं।

Comments
English summary
Realty Show of Arvind Kejriwal is begin in Delhi. This will decide the future of the state assembly. The voting lines will en on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X