क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजियाबाद में कैसे पिता ही बन गया पूरे परिवार का कातिल, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

Google Oneindia News

गाजियाबाद। बीते शनिवार-रविवार की रात गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक शख्स ने अपने 3 नन्हें बच्चों समेत पत्नी की हत्या कर डाली। बुरे हालातों से जूझकर परेशान शख्स ने अपने ही सारे परिवार का गला रेत डाला और फरार हो गया। अजीब बात ये है कि ये सब करने के बाद सुमित कुमार नाम के शख्स ने फैमिली ग्रुप पर वीडियो भेजकर इसकी जानकारी भी दी। सुमित की बहन ने पास में रहने वाले सुमित के साले पंकज को वहां जाकर देखने को कहा तो वह घर में घुसके ही बेहोश हो गया। सारा परिवार मर चुका था और सुमित फरार था।

4 महीने पहले छूट चुकी थी नौकरी

4 महीने पहले छूट चुकी थी नौकरी

सुमित 4 महीने तक बेरोजगार रहने के चलते परेशान था। उसने 4 महीने पर बेंगलुरू की एक कंपनी में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और गाजियाबाद लौटकर ससुर से पैसे मांग कर खर्च चला रहा था। सुमित 32 साल की पत्नी अंशू बाला, बच्चे प्रथमेश (5), आरव (4), आकृति(4) और अपने सास ससुर के साथ 2 साल से इंदिरापुरम में किराए के 2बीएचके में रहता था। सुमित की पत्नी अंशू एक स्कूल में टीचर थी।

नहीं थी बच्चों को स्कूल भेजने की औकात

नहीं थी बच्चों को स्कूल भेजने की औकात

सुमित के 4 साल को दोनों जुड़वां बच्चों ने पैसों की कमी के चलते स्कूल जाना भी शुरू नहीं किया था। परिवार में सुमित के रिश्ते ठीक बताए जा रहे हैं। साल 2011 में अंशू से शादी होने के बाद से किसी ने उन्हें कभी आपस में लड़ते नहीं देखा था। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार बदतर हाल से गुजर रहा था। इस सबके चलते सुमित इस कदर बेरहम हो गया को परिवार को न पालने की हालत में उसने उन्हें जान से मार देने का फैसला किया।

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद शख्स ने व्हॉट्सएप के फैमिली ग्रुप पर कहा, 'लाशें उठा लो'पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद शख्स ने व्हॉट्सएप के फैमिली ग्रुप पर कहा, 'लाशें उठा लो'

ड्रग की लत और गरीबी के बीच हो गई 1 लाख की ठगी

ड्रग की लत और गरीबी के बीच हो गई 1 लाख की ठगी

सुमित सिर्फ बेरोजगारी और गरीबी से नहीं जूझ रहा था बल्कि उसे ड्रग्स की लत भी लग चुकी थी। इससे उसका मानसिक स्वास्थ भी बुरी तरह बिगड़ चुका था। वहीं वीडियो में उसने बताया कि उसके साथ किसी ने 1 लाख रुपये की ठगी कर ली है जबकि पहले ही वह परिवार को पालने की हालत में नहीं है। ऐसे में उसने सबको मार दिया है और जल्द आत्महत्या कर लेगा।

यह भी पढ़ें- जानिए असम की सिलचर लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
read the inside story of ghaziabad family killing by father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X