क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#TripleTalaqBill: लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक पर बिल, जानिए इससे जुड़ी दस बातें

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Triple Talaq Bill पर पूरी जानकारी, Bill से जुड़े 10 important point । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज लोकसभा में इंस्टैंट Triple Talaq बिल पास हो गया। इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ये बिल पेश करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। महिलाओं के हक के लिए प्रतिबद्ध सरकार उनके लिए यह विधेयक पेश कर रही है। हालांकि सरकार के इस बिल का राष्ट्रीय जनता दल, बीजू जनता दल समेत कई अन्य दलों ने विरोध किया। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार का साथ है। इस बिल का पूरा नाम मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 है। इस बिल को लेकर दस बड़ी बातें-

 एसएमस, व्हाट्सए से तलाक अमान्य

एसएमस, व्हाट्सए से तलाक अमान्य

1-तीन तलाक के खिलाफ विधेयक को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में अंतर मंत्रीस्तरीय समूह ने तैयार किया है, जिसके मुताबिक अब मौखिक, लिखित, एसएमस, व्हाट्सए या किसी अन्य तरीके से एक साथ तीन तलाक कह देने से तलाक को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बिल को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लोकसभा में पेश किया।

2- इस कानून के तहत पीड़ित महिला को अधिकार दिया गया है कि वह मजिस्ट्रेट के पास जा अपनी व अपने नाबालिग बच्चों के समर्थन में अपील कर सकती हैं। महिला अपने नाबालिग बच्चे की कस्टडी को मांग सकती हैं और मजिस्ट्रेट का फैसला ही अंतिम होगा।

3- अगस्त माह में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस बाबत कानून बनाने का आदेश दिया था, जब कई महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। महिलाओं ने कोर्ट से अपील की थी कि वह 1400 साल पुरानी इस प्रथा को खत्म करे।

तीन तलाक के खिलाफ आया था सुप्रीम कोर्ट का फैसला

तीन तलाक के खिलाफ आया था सुप्रीम कोर्ट का फैसला

4- याचिका का मोदी सरकार ने समर्थन किया था और तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था और इसे महिलाओं के साथ भेदभावपूर्ण बताया था। इससे पहले पीएम मोदी ने इस प्रथा के खिलाफ अपनी राय आगे रखी थी और मुस्लिम महिलाओं को इससे बचाने का वचन दिया था।

5- तीन तलाक के खिलाफ याचिका पर पांच अलग-अलग धर्मों के जस्टिस ने सुनवाई की थी और यह बात रखी की तीन तलाक धार्मिक मामला नहीं है और यह संविधान के खिलाफ है। तीन जजों ने यह कहा कि तीन तलाक कुरान की मूल भावना के खिलाफ है।

6- तीन तलाक को 18 करोड़ मुसलमान देश वैधानिक मानते हैं, लेकिन कई देशों में यह गैरकानूनी है, जिसमे पाकिस्तान भी शामिल है।

7- भाजपा लंबे समय से यूनीफॉर्म सिविल कोड की वकालत कर रही है, वह शादी, तलाक और संपत्ति के कानून को एक समान करने के पक्ष में है। तमाम धर्म के मानने वालों को आजादी के बाद अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने की इजाजत दी गई थी।

कोर्ट के आदेश के बाद नहीं रुक रही थी तलाक

कोर्ट के आदेश के बाद नहीं रुक रही थी तलाक

8- मुस्लिम संगठनों ने इस कानून को खत्म किए जाने का विरोध किया था। लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध को मानने से इनकार कर दिया और तीन तलाक को खत्म करने की वकालत की।

9- तीन तलाक की प्रथा उस समय विवाद में आई जब व्हाट्सएप, फेसबुक, स्काइप, एसएमस के अलावा अन्य माध्यमों से तलाक देने के मामले सामने आए।

10- यहां गौर करने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी तीन तलाक के मामले बंद नहीं हो रहे हैं, हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने अपनी पत्नी को टेक्स्ट मैसेज के जरिए तलाक दिया था।

<strong>#TripleTalaqBill: लोकसभा से पास हो गया मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017</strong>#TripleTalaqBill: लोकसभा से पास हो गया मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017

Comments
English summary
read here all about Triple Talaq Bill In 10 Points
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X