क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CDS रावत के बयान पर बोले ओवैसी- रणनीति बनाना प्रशासन का काम, जनरल का नहीं

Google Oneindia News

हैदराबाद। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के बयान पर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'ये उनका (बिपिन रावत) पहला हास्यापद बयान नहीं है। नीति का फैसला नागरिक प्रशासन करता है, ना कि कोई जनरल। नीति या राजनीति पर बात करके वह नागरिक संप्रभुता की अनदेखी कर रहे हैं।'

Recommended Video

Asaduddin Owaisi का De-Radicalisation कैंप वाले बयान को लेकर Bipin Rawat पर हमला। वनइंडिया हिंदी
बिपिन रावत ने क्या कहा था?

बिपिन रावत ने क्या कहा था?

दरअसल एक कार्यक्रम में सीडीएस बिपिन रावत ने आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर कहा था कि हमें आतंकवाद से लड़ने के लिए अमेरिका जैसी रणनीति पर अमल करना चाहिए। जब तक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश हैं, तब तक हमें इस खतरे का सामना करते रहना होगा। इसके अलावा रावत ने कहा था, 'जो लोग पूरी तरह कट्टर बन चुके हैं, उनसे काम शुरू कराना होगा। उन्हें कट्टरता के खिलाफ कार्यक्रमों में शामिल करना होगा। जम्मू-कश्मीर में लोगों को कट्टर बनाया गया, 12 साल के लड़के-लड़कियों को भी कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरता से दूर किया जा सकता है। इसके लिए डीरैडिकलाइजेशन कैंप बनाना होगा।'

'बदला' योगी और 'पाकिस्‍तान जाओ'

सीडीएस के इसी बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'लिंचिंग करने वालों और उनके आकाओं का डीरैडिकलाइजेशन कौन करेगा? उनका क्या जो असम के बंगाली मुसलमानों की नागरिकता का विरोध कर रहे हैं? शायद 'बदला' योगी और 'पाकिस्‍तान जाओ' मेरठ के एसपी को डीरैडिकलाइज किया जाए? उन लोगों को डीरैडिकलाइज किया जाए जो एनपीआर-एनआरसी के माध्‍यम से हम पर परेशानी थोपने वाले हैं?'

योगी और मेरठ एसपी के लिए ऐसा क्यों कहा?

योगी और मेरठ एसपी के लिए ऐसा क्यों कहा?

ओवैसी का आशय यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'उपद्रवियों से बदला' लेने वाले बयान और मेरठ के एसपी के उस बयान से था जिसमें उन्‍होंने पथराव करने वाले उपद्रवियों से कहा था कि वे पाकिस्‍तान चले जाएं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने ये भी कहा था कि कट्टरवादी विचारधारा से निपटने की जरूरत है। सभी के साथ शांतिवार्ता शुरू की जानी चाहिए, लेकिन इस शर्त पर कि वे आतंकवाद को पूरी तरह छोड़ दें।

Comments
English summary
he is undermining civilian supremacy said AIMIM chief Asaduddin Owaisi on CDS bipin rawat statement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X