क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रंग छोड़ रहे हैं दो हजार और दो सौ के नए नोट तो जानिए कैसे और कहां बदलें?

कटे-फटे और रंग छोड़ चुके 200 या 2000 के नोटों को बदलने के लिए अगर आप भी परेशान हो रहे हैं तो आपके लिए अब राहत भरी खबर है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कटे-फटे और रंग छोड़ चुके 200 या 2000 के नोटों को बदलने के लिए अगर आप भी परेशान हो रहे हैं तो आपके लिए अब राहत भरी खबर है। अब आप ऐसे नोटों को आसानी से बदल पाएंगे। अभी तक के नियमों के मुताबिक रंग छोड़ चुके या कटे-फटे नोटों को बदलने का काई प्रावधान नहीं था। बैंकों के सामने लंबे समय से ऐसी समस्याएं आ रही थीं, जब उन्हें कटे-फटे या रंग छोड़ चुके नोटों को वापस करना पड़ रहा था लेकिन अब आरबीआई इन नियमों में बदलाव करने जा रहा है।

RBI के पुराने नियमों में होगा बदलाव

RBI के पुराने नियमों में होगा बदलाव

सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक सप्ताह पहले ही वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में सहमति बनी है कि नोट बदलने के पुराने नियमों में बदलाव किया जाएगा। नए नियमों के मुताबिक 5, 10, 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट अगर सही हालत में नहीं हैं तो आप इन्हें बैंक में बदल सकते हैं। इसके अलावा 1000 रुपए का पुराना नोट भी बैंक से बदला जा सकेगा। जल्द ही पुराने नियमों में संशोधन कर बैंकों को नोट बदलने संबंधी निर्देश जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सिर्फ 1 से 5 कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरीये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सिर्फ 1 से 5 कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

2000 और 200 के नोट भी बदले जाएंगे

2000 और 200 के नोट भी बदले जाएंगे

सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने आरबीआई को ये बदलाव करने के लिए हरी झंडी दे दी है। अब आरबीआई बोर्ड की तरफ से इस संबंध में स्वीकृति मांगी जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नियम, 2009 में ये नए बदलाव शामिल किए जाएंगे। आरबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में बोर्ड उस मामले को भी सामने रख सकता है, जिसमें एक व्यक्ति ने 200 और 2000 रुपए के नोटों को बदलने की मांग की थी। अगर ऐसा हुआ तो 200 और 2000 के नोटों को भी बदल पाएंगे।

फिलहाल नहीं है नोटों को बदलने का नियम

फिलहाल नहीं है नोटों को बदलने का नियम

आपको बता दें कि पिछले साल ही आरबीआई के स्पष्टीकरण के बाद बैंकों ने रंग या धब्बा लगे नोटों को बदलना शुरू किया था। कई लोगों ने जब नए नोटों का रंग छूटने की शिकायत की तो आरबीआई ने इस लेकर स्पष्टीकरण भी दिया। आरबीआई के मौजूदा नियमों के मुताबिक कटे-फटे और रंग छोड़ चुके नोटों को बैंक स्वीकार नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- दोस्त ने मजाक में 60 फुट ऊंचे ब्रिज से लड़की को दिया धक्का, वायरल हुआ वीडियोये भी पढ़ें- दोस्त ने मजाक में 60 फुट ऊंचे ब्रिज से लड़की को दिया धक्का, वायरल हुआ वीडियो

Comments
English summary
RBI Will Allow to Exchange New Currency of 200 And 2000 Which Bleed Colour: Sources.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X