क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खोलना है बैंक में खाता तो सिर्फ एक आईडी काफी है

Google Oneindia News

bank-account
नई दिल्ली। अब यदि‍ आपको अपने बैंक में खाता खुलवाने में अजीब-ओ-गरीब तरह की परेशानियां झेलनी पड़तीं थीें, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा निर्णय के बाद बैंक खाता खोलना अब आसान हो गया है।

अब केवल एक एड्रेस प्रूफ, चाहे वह परमानेंट एड्रेस प्रूफ हो या लोकल एड्रेस प्रूफ, से ही किसी बैंक में खाता खुल जाएगा। आरबीआई के इस निर्णय से प्रवासी मजदूरों और ट्रांसफरेबल जॉब वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। मौजूदा स्थिति यह है कि ऐसे लोगों को बैंक खाता खोलने में काफी मुश्किल आती है।

यह भी पढ़ें- जदयू की जिद

जान लें क्या हैं नियम-

  • बैंक खाता खोलते समय किसी व्यक्ति को केवल एक एड्रेस प्रूफ ही देना होगा। परमानेंट एड्रेस प्रूफ या लोकल एड्रेस प्रूफ में से कोई भी एक जमा कर खाता खोला जा सकता है।
  • बैंक खाते को अपडेट कराने के लिए भी अब केवल एक ही एड्रेस प्रूफ देना होगा।
  • यदि खाता धारक अपना पता बदल देता है तो उसे नया एड्रेस प्रूफ अगले छह महीने के भीतर जमा करना होगा।
  • यदि खाता धारक बैंक में जो एड्रेस प्रूफ देता है, वह न तो उसका लोकल एड्रेस है और न ही वह एड्रेस है जहां वह रह रहा है, तो ऐसी स्थिति में बैंक उससे उसके लोकल एड्रेस के बारे में एक डिक्लेयरेशन ले सकता है और उसके बाद बैंक उसी पते पर उससे पत्र व्यवहार करेगा।
  • ऐसे पते के लिए किसी तरह के प्रूफ की जरूरत नहीं होगी। यदि उस पते पर कोई पत्र या चेक बुक या एटीएम कार्ड पहुंच जाता है, तो यह उस पते का सत्यापन माना जाएगा।

इसके अलावा टेलीफोन पर बातचीत या मौके पर जांच करके भी खाता धारक द्वारा दिए गए इस पते का सत्यापन कराया जा सकता है। यदि खाता धारक का यह पता बदल जाता है तो उसे बैंक को दो हफ्ते के भीतर नए पते के बारे में सूचित करना होगा। यद‍ि उपभोक्ता यह सूचित नहीं करता है तो उसके लेनदेन सम्बंधी गोपनीय सूचनाएं किसी और के हाथ भी लग सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी बैंक नहीं लेगा।

Comments
English summary
RBI takes initiative to give easy account opening with single ID proof
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X