क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल नहीं बता पाए, 71 दिन बाद कितना पैसा बैंकों के पास वापस लौटा

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल संसद की वित्‍त मामलों की सम‍िति को यह नहीं बता पाए कि बैंकों में अभी तक कितना रुपया वापस आ चुका है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल संसद की वित्‍त मामलों की सम‍िति को यह नहीं बता पाए कि बैंकों में अभी तक कितना रुपया वापस आ चुका है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में टीएसमी सांसद और संसद की वित्‍त मामलों की सम‍िति के सदस्‍य सौगत रॉय ने बताया कि आरबीआई गवर्नर इस बात की जानकारी नहीं दे पाए कि विमुद्रीकरण के फैसले के बाद कितना रुपया वापस बैंकों में आ चुका है।

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल नहीं बता पाए, 71 दिन बाद कितना पैसा बैंकों के पास वापस लौटा

साथ ही वो यह भी नहीं बता पाए कि विमुद्रीकरण के बाद कब तक परिस्थितियां सामान्‍य होगी। उन्‍होंने बताया कि आरबीआई के अधिकारी संसद की वित्‍त मामलों की सम‍िति के सामने बचाव करते दिखे। वहीं आरबीआई गवर्नर ने संसद की वित्‍त मामलों की सम‍िति को यह जानकारी दी कि अभी तक बाजार में 9.2 लाख करोड रुपए की नई करेंसी ही बाजार में जारी की जा चुकी है। इस दौरान आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने संसदीय पैनल को बताया कि विमुद्रीकरण के फैसले के बाद अर्थव्‍यवस्‍था पर क्‍या असर हुआ है और इसको लेकर आरबीआई ने अभी तक क्‍या निर्णय किए हैं। इस दौरान वित्‍त मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद थे। इस संसदीय पैनल की अध्‍यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता वीरप्‍पा मोइली कर रहे थे। इस दौरान संसदीय पैनल के सामने इंडियन बैंक एसोसिएशन, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के अधिकारी भी मौजूद थे। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को 20 जनवरी को अब संसद की लोक लेखा समिति के सामने पेश होना है, जहां पर उनसे विमुद्रीकरण को लेकर सवाल किए जाएंगे।

राज्‍यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आरबीआई की स्‍वायत्‍ता पूरी तरह से खत्‍म हो गई है और अब वो सरकार कर रबर स्‍टाम्‍प बनकर रह गई है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर मैं कहीं आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को देखूंगा तो उन्‍हें पहचान नहीं पाऊंगा, क्‍योंकि मुश्किल से ही टेलीविजन चैनलों और समाचार पत्रों में दिखाई देते हैं। उन्‍होंने कहा कि आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को इस्‍तीफा दे देना चाहिए।

<strong>Read more:अरुण शौरी बोले नोटबंदी 70 सालों की सबसे बड़ी भूल, आरबीआई गवर्नर कर रहे अंडर सेक्रेटरी की तरह बर्ताव</strong>Read more:अरुण शौरी बोले नोटबंदी 70 सालों की सबसे बड़ी भूल, आरबीआई गवर्नर कर रहे अंडर सेक्रेटरी की तरह बर्ताव

Comments
English summary
Saugata Roy member of standing committee on finance says RBI Governor was unable to tell us how much money has come back to the banks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X