क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA पर रविशंकर प्रसाद का दो टूक जवाब, बोले- ये मोदी सरकार है, पीछे नहीं हटेगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जहां दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं, दूसरी ओर मोदी सरकार का रूख नरम होता नहीं दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का एक बड़ा बयान सामने आया है। देहरादून में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने दो टूक शब्दों में कहा, सीएए पर हम पीछे नहीं हटेंगे, ये मोदी सरकार है। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर जिसको बहस करनी है वह आए और करे।

Ravi Shankar Prasad

मालूम हो कि दिल्ली के शाहीनबाग में 70 दिनों से भी ज्यादा समय से सीएए को वापस लेने की मांग की जा रही है। इसको लेकर कई स्थानों पर हिंसक झड़पें भी हुई लेकिन एक बार फिर मोदी सरकार ने कानून पर अपना रूख साफ कर दिया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा, सरकार द्वारा पहले ही कई बार कहा जा चुका है कि सीएए नागरिकता लेना का नहीं देने का कानून है, इससे किसी भी भारतीय नागरिक को डरने की आवश्यकता नहीं है।

कानून मंत्री ने आगे कहा कि यह मोदी सरकार है, प्यार से बात करती है और समझती भी है। अगर किसी को हमसे इस बारे में चर्चा करनी है तो कर सकता है, अगर कुछ कमजोरियां होंगी तो उनको भी ठीक कर लिया जाएगा। दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, हालात काबू में हैं। रविशंकर प्रसाद कहते हैं कि सोए हुए को जगाना आसान है लेकिन जो जागते हुए सो रहे हैं उनको कैसे जगाएं? बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा में अब तक करीब 35 लोगों की जान जा चुकी है वहीं, लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

शाहीनबाग प्रदर्शनकारियों ने खोला एक रास्ता
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में महिलाएं पछिले 70 दिनों से शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन शनिवार को बड़ी खबर यह आई कि इस रास्ते को खोल दिया गया है। जानकारी के अनुसार कालिंदी कुंज 9 नंबर की सड़क को खोल दिया गया है। दरअसल प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए सुप्री कोर्ट ने वार्ताकार को नियुक्त किया था, जिन्होंने इन प्रदर्शनकारियों से बात की, जिसके बाद इस रास्ते को खोल दिया गया है। इस रोड के खुलने से बाटला हाउस, जैतपुर, जामिया नगर और होली फैमिली अस्पताल से फरीदाबाद जो लोग जाते हैं उन्हें काफी सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के गुजरात मॉडल का उदाहरण है दिल्ली में हिंसा, नफरत फैलाना इनका काम

Comments
English summary
Ravi Shankar Prasad reply on CAA said this is Modi government will not back down
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X