क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत सरकार ने भगोड़े नित्यानंद का पासपोर्ट किया रद्द, हाई कमीशनों को भी किया आगाह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश छोड़कर फरार हुए रेप आरोपी नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। साथ ही उसकी ओर से दी गई नए पासपोर्ट की अर्जी को भी खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है। रवीश कुमार ने बताया कि मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सभी हाई कमीशन को भी नित्यानंद के बारे में सतर्क कर दिया है। उनको जानकारी दे दी गई है कि किस तरह के गंभीर अपराध के मामले उसके खिलाफ चल रहे हैं।

Raveesh Kumar, MEA, Nithyananda sudan, India Japan Summit, japan, Kulbhushan Jadhav, विदेश मंत्रालय, नित्यानंद, जापान, रवीश कुमार

गुजरात पुलिस ने पिछले दिनों बताया था कि स्वयंभू बाबा नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है। बताया गया है कि उसने दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के मध्य में इक्वाडोर के पास एक द्वीप को खरीदकर उस पर एक नया देश हिंदू राष्ट्र कैलाश बसा दिया है। रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि भारत-जापान शिखर सम्मेलन 15-17 दिसंबर तक होने वाला है।

सूडान की राजधानी खार्तूम में एक सेरेमिक फैक्टरी में मंगलवार को हुए एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट को लेकर रवीश कुमार ने बताया कि घटना में 6 भारतीयों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 58 भारतीय मजदूर कारखाने में काम कर रहे थे, जिनमें से छह की मौत हो गई है। आठ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 11 लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। 33 लोग सुरक्षित हैं। पहले सूडान की फैक्‍टरी में हुए ब्‍लॉस्‍ट में 18 भारतीयों के मारे जाने की बात कही गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाक की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को दूसरा काउंसलर मुहैया कराने पर कहा, हम लगातार कह रहे हैं कि हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तानी पक्ष के संपर्क में हैं। हमने आईसीजे के फैसले के मद्देनजर पाकिस्तान से तत्काल और प्रभावी राजनयिक पहुंच देने के लिए कहा है।

रवीश कुमार ने नाइजीरिया में भारतीय चालक दल के सदस्यों के अपहरण पर कहा, 3 दिसंबर को नाइजीरिया के पास जहाज से 18 भारतीय चालक दल के सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था। मामले में हम नाइजीरियाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

लोकसभा में स्मृति ईरानी और कांग्रेस सदस्यों में तीखी नोकझोंकलोकसभा में स्मृति ईरानी और कांग्रेस सदस्यों में तीखी नोकझोंक

Comments
English summary
Raveesh Kumar MEA On fugitive Nithyananda Kulbhushan Jadhav sudan factory fire India Japan Summit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X