क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जायरा के फैसले पर भड़कीं थीं रवीना, अब हुआ पछतावा तो डिलीट किया ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक्टिंग छोड़ने की बात कही थी। इस बात के सामने आने के बाद से वे काफी चर्चाओं में आ गई हैं। कोई उनके इस फैसले के लिए उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई इसे उनकी बड़ी भूल बता रहा है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि जायरा ने शायद से फैसला किसी के दवाब में आकर लिया है। इस कड़ी में जायरा पर बुरी तरह से बरसीं रवीना टंडन को अब अपने कड़े शब्दों पर पछतावा हो रहा है।

'दबाव में थी तो इसपर लंबा पोस्ट क्यों नहीं लिखा जायरा ने'

'दबाव में थी तो इसपर लंबा पोस्ट क्यों नहीं लिखा जायरा ने'

दरअसल टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार जायरा ने किसी के दबाव में बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला लिया है। इस खबर के वीडियो को कोट करते हुए रवीना ने लिखा 'अगर यह सही है कि उसने प्रेशर में इंडस्ट्री छोडने का फैसला किया है तो यह दुखद है। क्या वो इस डर को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट नहीं लिख सकती थी? वो कई नौजवान लड़कियों की रोल मॉडल है।'

'मुझे अपने कहे कड़वे शब्दों पर पछतावा हो रहा है'

अपने अगले ट्वीट में रवीना ने जायरा के लिए लिखा- 'मैं उसके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं। यह वीडियो देखने के बाद मुझे अपने कहे पर पछतावा हो रहा है जो मैंने तुरंत रिएक्शन दिया था। ऐसा हो सकता है कि उसे ऐसा लिखने पर मजबूर किया गया। मेरे जैसे लोग जो फिल्म, सिनेमा और इंडस्ट्री से बेहद प्यार करते हैं उनके लिए यह स्वीकार्य नहीं है। ट्वीट डिलीट कर रही हूं जो सुनने में बेहद कड़वा था।'

जायरा के फैसले पर इस कदर भड़क गईं थीं रवीना

जायरा के धर्म का नाम पर इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए रवीना मे लिखा था- 'कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है। उम्मीद करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें।'

जायरा के एक ट्वीट से अचानक मचा था बवाल

जायरा के एक ट्वीट से अचानक मचा था बवाल

जायरा ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर साफ शब्दों में लिखा था कि फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं लेकिन वो बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वो जो कर रही हैं वो सब सही है लेकिन उन्हें आखिरकार समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- जायरा वसीम के फैसले पर भड़कीं रवीना टंडन, शिवसेना-कांग्रेस-भाजपा ने भी उठाए सवाल

Comments
English summary
Raveena deletes her tweet, apologises to Zaira Wasim for her harsh words
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X