क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM कमलनाथ के भांजे रतुल ने एक रात में नाइट क्‍लब में उड़ाए 8 करोड़, ED ने किया खुलासा

Google Oneindia News

Recommended Video

Kamalnath के भांजे Ratul puri को लेकर ED का बड़ा खुलासा। वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के सगे भांजे रतुल पुरी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ा खुलासा किया है। ईडी की तरफ से दायर की गई चार्जशीट में बताया गया है कि पुरी ने अमेरिका के एक नाइटक्लब में एक दिन में 11,43,980 डॉलर यानी 7.8 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। पुरी के अलावा चार्जशीट में उनके सहयोगी और मोजर बेयर इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड का भी नाम है। पुरी मोजर बेयर के कार्यकारी निदेशक हैं। ईडी ने चार्जशीट में कहा, 'लेनदेन का सत्यापन किया गया और यह पता चला कि लेनदेन का इस्तेमाल भारत और विदेश में तमाम महंगे होटलों में ठहरने के लिए किया गया। प्रोवोकेटर नाम के एक नाइट क्लब में पुरी ने एक रात में 11,43,980 डॉलर (करीब 7.8 करोड़ रुपये) खर्च किए गए।'

दुबई के हवाला ऑपरेटर के क्रेडिट कार्ड पर आलीशान जिंदगी जी रहे रतुल पुरी

दुबई के हवाला ऑपरेटर के क्रेडिट कार्ड पर आलीशान जिंदगी जी रहे रतुल पुरी

ईडी के मुताबिक, रतुल पुरी दुबई के हवाला ऑपरेटर राकेश सक्सेना के क्रेडिट कार्ड पर आलीशान जिंदगी जी रहे थे। वह प्राइवेट जेट में सफर करते थे और नाइट क्लब में उसका रोज का आना-जाना था। एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि नवंबर 2011 और अक्टूबर 2016 के बीच पुरी ने खुद के ठाटबाट के लिए 45 लाख डॉलर (करीब 32 करोड़ रुपये) खर्च किए। ईडी के मुताबिक, रतुल पर बैंकों से 8 हजार करोड़ रुपए कर्ज लेकर इसे दूसरे ग्रुप में ट्रांसफर करने का आरोप है। एजेंसी ने रतुल के द्वारा मोजर बियर से जुड़े देश-विदेश के कई खातों में रकम ट्रांसफर करने की जांच की।

बैंकों से मिले कर्ज का निजी इस्तेमाल में दुरुपयोग का आरोप

बैंकों से मिले कर्ज का निजी इस्तेमाल में दुरुपयोग का आरोप

मोजर बेयर और उसके डायरेक्टरों एवं प्रमोटरों पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों और अन्य बैंकिंग संस्थानों से कंपनी को बिजनस के उद्देश्य से मिले कर्ज का निजी इस्तेमाल में दुरुपयोग किया। पुरी पर आरोप है कि उन्होंने अपने नियंत्रण वाली कंपनियों के जरिए पैसों को इधर से उधर किया।

20 अगस्‍त को गिरफ्तार हुए थे रतुल पुरी

20 अगस्‍त को गिरफ्तार हुए थे रतुल पुरी

प्रवर्तन निदेशालय ने रतुल पुरी के खिलाफ सेंट्रल बैंक से 354 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया था। बैंक ने दावा किया था कि मोजर बियर के डायरेक्टर्स ने कर्ज हासिल करने के लिए झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। रतुल को 20 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में हैं। दिल्ली की विशेष अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ाई है।

सामने आई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की गंदी करतूत, नाव पर लड़कियों संग ले रहा था ड्रग्‍स, सेक्‍स VIDEO लीक

Comments
English summary
Ratul Puri, nephew of Madhya Pradesh CM Kamal Nath spent Rs 8 crore in a single night at US night club.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X