क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोएडा: टूटी खिड़कियों से मुर्दाघर में घुसे चूहे, शव के कई अंग कुतरे

Google Oneindia News

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए रखे गए शव के हिस्सों को चूहों ने कुतर दिया है। इससे पोस्टमार्टम हाउस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस शव को चूहों ने कुतरा है, वह एक्सिस बैंक की असिस्टेंट मैनेजर सृष्टि शर्मा का है। सृष्टि ने कथित तौर पर अपने पैन ओआसिस स्थित फ्लैट में बुधवार की शाम आत्महत्या कर ली थी।

Noida mortuary

मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसने लिखा था कि वह अच्छी बेटी नहीं बन पाई है और उसकी आत्महत्या के लिए किसी को भी दोषी ना माना जाए।

सृष्टि के पिता के दोस्त राजीव भारद्वाज का कहना है कि जब वह बुधवार की रात सेक्टर 94 स्थित इस पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे तो उन्हें यहां के कमरे में दो और शव मिले थे। परिवार ने महिला के शव को डीप फ्रीजर में रखने को कहा था लेकिन अस्पताल के कर्मियों ने कहा कि वह ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसके बाद एक ही कमरे में दो अन्य शवों के साथ इस शव को भी रख दिया गया।

शव को कमरे तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी उपलब्ध नहीं था। अगले दिन जब सृष्टि का परिवार वहां पहुंचा तो उन्होंने देखा कि चूहों ने उस कपड़े को कुतर दिया है, जिससे सृष्टि के शव को ढंका गया था। चूहों ने शव की नाक और गालों को भी कुतर दिया था। वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने बाद में परिवार को बताया कि अक्सर चूहे टूटी खिड़कियों से अंदर आ जाते हैं। उस दिन यहां 6 शव थे।

चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। परिवार से संबंध रखने वाले एक अन्य व्यक्ति भंवारी लाल का कहना है, 'हमने सीएमओ और अन्य अधिकारियों को जानकारी दे दी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि खिड़कियों की मरम्मत करा दी जाएगी ताकि चूहे वहां आ ना सकें, जहां इन शवों को रखा गया है।'

सीएमओ का कहना है कि वह जांच करवाएंगे कि चूहे अंदर कैसे आए। उनका कहना है, 'डॉक्टर अमित वर्मा ने जांच शुरू कर दी है, ताकि यहां कि कमियों का पता चल सके।' मुर्दाघर के रखरखाव का काम अक्टूबर साल 2017 में नोएडा प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपा था।

कपिल शर्मा ने बॉलिवुड के इस सिंगर का उड़ाया मजाक, मिला करारा जवाबकपिल शर्मा ने बॉलिवुड के इस सिंगर का उड़ाया मजाक, मिला करारा जवाब

Comments
English summary
Rats bite off many parts of dead body in Noida mortuary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X