क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सफाई कर्मचारियों के लिए रतन टाटा ने शुरू की नई पहल, शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

Google Oneindia News

मुंबई। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा बीते साल अक्टूबर माह में ही इंस्टाग्राम से जुड़े हैं। अब तक उनके 1.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। 82 वर्षीय टाटा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो टाटा ट्रस्ट्स की पहल 'मिशन गरिमा' का हिस्सा है। वीडियो करीब 3 मिनट का है।

क्या बोले रतन टाटा?

क्या बोले रतन टाटा?

इसके कैप्शन में रतन टाटा ने लिखा है, 'मिशन गरिमा, हमारे बहादुर सफाई कार्यकर्ताओं के लिए।' बता दें इस विज्ञापन के शेयर होने के बाद ट्विटर पर #TwoBinsLifeWins हैशटैग वायरल हो रहा है। विज्ञापन में एक स्कूली छात्र दिखाई देता है, जो एक प्रतियोगिता के दौरान अपने सहपाठियों और उनके माता-पिता को संबोधित करता है।

'मेरा बाबा देश चलाता है'

वह कहता है, 'मेरा बाबा देश चलाता है।' जैसे ही बच्चा ये बात बोलता है तो वहां मौजूद सभी लोग ठीक से कुछ समझ नहीं पाते हैं। जिसके बाद बच्चा कहता है कि 'नहीं है नेता लेकिन देश को वो चलाता है, वो डॉक्टर भी नहीं है लेकिन रोग भगाता है। वो पुलिस में भी नहीं है लेकिन देश की गंदगी मिटाता है। वो आर्मी में भी नहीं है लेकिन गंदे शैतानों से जंग लड़के आता है।'

'रुक जाएगा इंडिया का हर घर'

'रुक जाएगा इंडिया का हर घर'

वह कहता है, 'अगर नहीं जाएगा मेरा बाबा काम पर, तो रुक जाएगा इंडिया का हर घर। ना बनेगा खाना, ना होगा नहाना, सड़कों पे मच जाएगी भगदड़, ना बच्चा स्कूल पहुंचेगा, ना डॉक्टर अस्पताल और ना नेता मंत्रालय। मेरा बाबा वो काम करता है जो देश का कोई बाबा करना नहीं चाहता, मेरा बाबा देश चाहता है।'

'बहुत बीमार होकर निकलता है'

'बहुत बीमार होकर निकलता है'

विज्ञापन में फिर दिखाया जाता है कि एक सफाई कर्मचारी नाले में है। तब स्कूली छात्र कहता है, 'क्योंकि देश अपना गीला और सूखा कचरा अलग नहीं करता, मेरा बाबा कचरा, गटर और बीमारियों के अंदर जाता है। और बहुत बीमार होकर निकलता है। कभी-कभी लगता है वो बीमारी से हार जाएगा, वो लौटके घर नहीं आएगा, मेरे बाबा को बचाओ, देश को सिर्फ उनसे मत चलाओ, क्योंकि देश को देश का हर आदमी चलाता है।'

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

इस वीडियो को अभी तक 557,944 बार देखा जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में रतन टाटा ने लिखा है, '23 मिलियन लोगों के शहर, मुंबई में स्वच्छता कर्मियों के रूप में केवल 50,000 व्यक्ति कार्यरत हैं और वो हर दिन कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। मिशन गरिमा उन सफाई कर्मचारियों के लिए काम कर रही है, जो शहर में अकल्पनीय काम कर रहे हैं। ताकि हम सफाई से रह सकें।'

रतन टाटा ने की अपील

रतन टाटा ने की अपील

अपने पोस्ट में रतन टाटा ने पाठकों से स्वच्छता कर्मियों पर बोझ को कम करने के लिए उनसे बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को अलग करने का भी आग्रह किया है। आखिर में वो लिखते हैं, 'आखिरकार, यह देश हममें से हर एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है।'

2800 फीट ऊंची जानलेवा चट्टान पर बैठकर महिला ने हवा में हिलाए हाथ, Video वायरल

Comments
English summary
ratan tata started new initiative for sanitation workers lakhs of people saw this video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X