क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बारिश ने दूर की दिल्ली की तपन, खूबसूरत इंद्रधनुष ने चुराया लोगों का दिल, देखिए दिलकश तस्वीरें

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। रविवार शाम झमाझम बारिश से दिल्‍ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया। इस बीच आसमान में एक ऐसा नजारा देखने को मिले जिसे देखने के बाद कोई नहीं चाहेगा कि वो आंखों से कभी ओझल हो। जी हां दो इंद्रधनुष की जोड़ी पूरे आसमान को समेटे हुए थी। वैसे तो दिल्‍ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते इंद्रधनुष का दिखना ही दुर्लभ होता है लेकिन रविवार शाम जैसे ही 2 इंद्रधनुष (डबल रेनबो) दिखा लोग घरों से बाहर निकलकर अपने कैमरे में कैद करने लगे। परिवार के साथ छत पर सबने इस दृश्य ला लुत्फ उठाया। आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब एक साथ इंद्रधनुष के दो वलय आसमान के एक छोर से दूसरी तक खिंची हुई दिखीं।

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #rainbow

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #rainbow

सोशल मीडिया पर भी #rainbow को ट्रेंड करने लगा। जहां बहुत से लोगों ने तो इंद्रधनुष के इस दृश्य को जीवन का सबसे अच्छा दृश्य तक बता दिया। कुछ यूजर ने लिखा कोरोना संक्रमण के बीच ये तस्वीरें दिलों-दिमाग को सुकून देने वाली हैं।

Recommended Video

Weather in India: Mansoon से Keral में भारी बारिश, 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी | वनइंडिया हिंदी
दिल्‍ली के एयर क्‍वालिटि में सुधार

दिल्‍ली के एयर क्‍वालिटि में सुधार

दिल्ली में मौसम के करवट लेने के साथ वायु गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। शनिवार को जहां दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 पर दर्ज किया गया था, वहीं, रविवार को 72 पर दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता मापने के पैमाने में 100 तक के सूचकांक को संतोषजनक की श्रेणी में रखा जाता है। इससे पहले शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 पर था, जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।

ये है इंद्रधनुष दिखने की वजह

ये है इंद्रधनुष दिखने की वजह

आमतौर पर रौशनी सफेद रंग की होती है। लेकिन इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं। जब प्रकाश की किरण किसी प्रिज्म से गुजरती है तो वो किरण सात रंगों में बंट जाती है जिसे अंग्रेजी में VIBGYOR कहते हैं। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि किरण बैंगनी, आसमानी, नीला, हरा, पीला, नांरगी और लाल रंग में बंट जाती है। प्रयोगशालाओं में तो इसे कृत्रिम तौर पर हासिल किया जाता है। लेकिन जब बारिश के बाद मौसम साफ होता है उस समय बारिश की बूंदे आसमान में लटकती रहती है और उससे जब प्रकाश की किरणें गुजरती हैं तो इंद्रधनुष दिखाई देता है।

ऐसे होता है दूसरा रेनबो

ऐसे होता है दूसरा रेनबो

पहले इंद्रधनुष को प्राथमिक यानी प्राइमरी रेनबो कहा जाता है। वर्षा के बाद पानी की अत्यंत छोटी कण पर जब सूर्य की किरणें पड़ती हैं, तो उनका विक्षेपण होता है, जिससे यह 7 रंग देखने को मिलते हैं। दूसरे इंद्रधनुष को 'सेकंडरी रेनबो' कहा जाता है। 'सेकंडरी रेनबो', यह तब होता है जब अपवर्तित प्रकाश पहली बार परावर्तित(रिफ्लेक्ट ) होने के बाद बूंदों से बच नहीं पाता है।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने बनाया समोसा-चटनी, जताई मोदी संग खाने की इच्छा, जानिए PM ने क्या दिया जवाबऑस्ट्रेलियाई पीएम ने बनाया समोसा-चटनी, जताई मोदी संग खाने की इच्छा, जानिए PM ने क्या दिया जवाब

Comments
English summary
Rare full arch double rainbows spotted in Delhi NCR, People flood social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X