क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रणवीर-आलिया की 'गली बॉय' भारत की तरफ से ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत की ओर से जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' को ऑस्कर्स 2020 के लिए नामित किया गया है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाओं वाली 'गली बॉय' को 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा जाएगा। फिल्म को ऑस्कर्स 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए सलेक्ट किया गया है। नौ फरवरी 2020 को लॉस एंजिलिस में प्रतिष्ठित अकादमी अवॉर्ड्स के लिए गली ब्वाय को नामित किया गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के महासचिव सुपर्ण सेन नेने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

Ranveer Singh alia bhatt zoya akhtar Gully Boy India entry for Oscars 2020

फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने इस पर खुशी जाहिर की है। अख्तर ने ट्वीट किया, 'गली बॉय भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सलेक्ट हुई है। शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और बधाई हो जोया, रीमा काटगी, रितेश सिधवानी, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि केकलां और सभी हिप हॉप क्रू।

'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा कल्कि, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म डायरेक्शन के अलावा जोया अख्तर ने ने रीमा काटगी के साथ मिलकर फिल्म की स्टोरी भी लिखी है। गली बॉय' इस साल 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अच्छी कमाई थी। फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट के किरदारों को भी सराहा गया था।

बता दें कि बीते साल भारत की ओर से 'विलेज रॉकस्टार्स' को ऑस्कर के लिए भेजा गया था। ऑस्कर के इतिहास की बात की जाए तो तीन भारतीय फिल्में महबूब खान की मदर इंडिया (1957), मीरा नायर की सलाम बॉम्बे (1998) और आशुतोष गोवारिकर की लगान (2001) ही आखिरी राउंड तक जा सकी हैं। अवार्ड जीतने में ये फिल्में नाकाम रहीं।

VIDEO: पानी के भीतर से गर्लफ्रेंड को कर रहा था शादी के लिए प्रपोज, डूबकर मौतVIDEO: पानी के भीतर से गर्लफ्रेंड को कर रहा था शादी के लिए प्रपोज, डूबकर मौत

Comments
English summary
Ranveer Singh alia bhatt zoya akhtar Gully Boy India entry for Oscars 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X