क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लता मंगेशकर के 'नकल' वाले कमेंट पर रानू मंडल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Google Oneindia News

Recommended Video

Ranu Mandal ने दिया Lata Mangeshkar को उनके नकल वाले बयान पर ऐसा जवाब | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की रानू मंडल ने 'तेरी मेरी कहानी..' गाने के साथ ही धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी बात कर रहा है। लता मंगेशकर के गाने 'इक प्यार का नगमा है' गाकर सुर्खियों में आई रानू मंडल की जिंदगी ही बदल गई और देखते ही देखते वे स्टार बन गईं। खुद लता मंगेशकर ने भी रानू मंडल की तारीफ की थी लेकिन कहा था कि नकल करना सफलता का टिकाऊ साधन नहीं है। लता मंगेशकर की इसी टिप्पणी पर पहली बार रानू मंडल ने प्रतिक्रिया दी है।

रानू मंडल ने क्या कहा..

रानू मंडल ने क्या कहा..

नवभारत टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रानू मंडल ने कहा, ' लता जी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी। बचपन से उनकी आवाज पसंद है।' बता दें कि हाल ही में रानू मंडल का संगीतकार हिमेश रेशमिया के साथ 'तेरी मेरी कहानी..' गाना रिलीज हुआ है, इस गाने को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रानू मंडल ने इसके अलावा 'आदत' और 'आशिकी में तेरी..' गाने गाए हैं।

ये भी पढ़ें: BHU: छात्रों के विरोध के बाद छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर लंबी छुट्टी पर भेजे गएये भी पढ़ें: BHU: छात्रों के विरोध के बाद छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर लंबी छुट्टी पर भेजे गए

नकल करना सफलता का विश्वसनीय साधन हीं- लता मंगेशकर

नकल करना सफलता का विश्वसनीय साधन हीं- लता मंगेशकर

दरअसल, रानू मंडल को लेकर पूछे गए एक सवाल पर लता मंगेशकर ने कहा था कि अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं। उन्होंने ये भी कहा था, मुझे यह भी लगता है कि किसी की नकल करना सफलता का और लंबे दौर तक टिकाऊ साधन नहीं है। मेरे गाने गाकर या किशोर दा (किशोर कुमार), या रफी साहब (मोहम्मद रफी), या मुकेश भैया या आशा (भोसले) के गाने गाकर, कोई नया सिंगर कुछ समय के लिए ध्यान आकर्षित कर सकता है, लेकिन ये ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकता है।'

लता मंगेशकर के कमेंट पर भड़के थे कई यूजर्स

लता मंगेशकर के कमेंट पर भड़के थे कई यूजर्स

लता मंगेशकर ने नए सिंगर्स को सलाह दी थी कि ओरिजिनल बनें। इसका मतलब ये है कि भले ही आप मेरे और मेरे सहयोगियों की ओर से गाए सदाबहार गीत गाते हैं, लेकिन एक समय के बाद गायक को अपना गाना खुद ढूंढना चाहिए। रानू मंडल को लेकर लता मंगेशकर की इस टिप्पणी पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी।

Comments
English summary
ranu mondal reacts to lata mangeshkar's dig, says- will always be her junior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X