क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले कांग्रेस नेता सुरजेवाला- UCC को लोगों पर थोपा नहीं जा सकता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर इन दिनों देश में एक बार फिर बहस शुरू होती दिखाई दे रही है। समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की जा चुकी है। इस मामले में कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि समान नागरिक संहिता लोगों पर थोपी नहीं जा सकती है।

randeep surjewala says- uniform civil code cannot be forced upon people

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यूसीसी लोगों पर थोपी नहीं जा सकती है। सुरजेवाला ने कहा कि ये वैकल्पिक होना चाहिए। 'छात्र संसद' के 10वें संस्करण को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि समान नागरिक संहिता आप पर थोपी नहीं जा सकती है, इसे अनिवार्य नहीं, वैकल्पिक होना है।' कांग्रेस नेता ने कहा कि इसे स्वैच्छिक होना चाहिए और ये एक बड़ा कदम होगा।

ये भी पढ़ें: सोन पहाड़ी में मिला भारतीय स्वर्ण भंडार से 5 गुना ज्यादा सोना, जानिए क्या होता है गोल्ड रिजर्वये भी पढ़ें: सोन पहाड़ी में मिला भारतीय स्वर्ण भंडार से 5 गुना ज्यादा सोना, जानिए क्या होता है गोल्ड रिजर्व

सुरजेवाला ने देश में जाति आधारित हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को भी वास्तविकता से मुंह नहीं फेरना चाहिए, कि जाति के आधार पर भेदभाव होता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सोच में बदलाव और दोषियों को सजा देकर इसका समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दलितों पर हमले की पिछली कुछ घटनाएं दर्शाती हैं कि समाज में जातिवाद किसकदर हावी है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

समान नागरिक संहिता को लेकर काफी अरसे से देश में बहस जारी है, इसको लेकर अक्सर सियासी बयानबाजी सामने आती रही है। इस मामले में दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा था, जिसपर सरकार ने कहा था कि ये एक बड़ा मुद्दा है और इससे जुड़े सभी बिंदुओं पर गौर करने के बाद ही सरकार अपना जवाब कोर्ट में दाखिल कर सकती है।

Comments
English summary
randeep surjewala says- uniform civil code cannot be forced upon people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X