क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sourav Ganguly Biopic: पर्दे पर दिखेगी 'दादा' की कहानी, ये एक्टर निभा सकता है 'सौरव गांगुली' का किरदार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 जुलाई। इस वक्त बॉलीवुड में खिलाड़ियों की लाइफ पर फिल्म बनाने का बूम आया हुआ है। मिल्खा सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, मैरीकॉम और सायना नेहवाल के बाद अब आपको मशहूर क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बॉयोपिक देखने को मिलेगी। बंगाल टाइगर के नाम से लोकप्रिय सौरव ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

'बॉयोपिक' के लिए हांमी भर दी है

'बॉयोपिक' के लिए हांमी भर दी है

'न्यूज 18 बांग्ला' को इंटरव्यू देते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि' हां मैंने अपनी बॉयोपिक के लिए हांमी भर दी है लेकिन अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता हूं। अभी बस इतना कह सकता हूं कि ये फिल्म हिंदी में बनने जा रही है।' कहा जा रहा है कि ये फिल्म 200-250 करोड़ की लागत से बनने जा रही है।

यह पढ़ें: Yashpal Sharma RIP: गहरे सदमे में फिल्म '83' के यशपाल शर्मा, बोले- 'सर, अभी तो पारी बाकी थी...'यह पढ़ें: Yashpal Sharma RIP: गहरे सदमे में फिल्म '83' के यशपाल शर्मा, बोले- 'सर, अभी तो पारी बाकी थी...'

पर्दे पर रणबीर कपूर बनेंगे 'गांगुली'

पर्दे पर रणबीर कपूर बनेंगे 'गांगुली'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली का रोल फिल्म एक्टर रणबीर कपूर निभा सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो ये रणबीर कपूर की दूसरी 'बॉयोपिक' फिल्म होगी, इससे पहले वो एक्टर संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में नजर आ चुके हैं।

यह पढ़ें: Indian Idol 12: इस खास दिन होगा ग्रैंड फिनालेयह पढ़ें: Indian Idol 12: इस खास दिन होगा ग्रैंड फिनाले

'वो काफी गठीले शरीर वाले हैं'

इससे पहले एक इंटरव्यू में जब अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा था कि पर्दे पर आपका रोल ऋतिक को करना चाहिए तब गांगुली ने हंसते हुए कहा था कि 'ऋतिक की बॉडी मेरे जैसी नहीं है, वो काफी गठीले शरीर वाले हैं और गुड लुकिंग हैं और स्मार्ट हैं, उन्हें तो पहले मेरे जैसी बॉडी बनानी होगी।'

 'गांगुली की गिनती देश के सफल कप्तानों में होती है'

'गांगुली की गिनती देश के सफल कप्तानों में होती है'

मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट को एक नया रूप देने वाले सौरव गांगुली की गिनती देश के सफल कप्तानों में होती है। गांगुली ने अपने वनडे करियर में 311 मैचों में 11363 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान क्रिकेटर इन्हीं की कप्तानी में निखर कर सामने आए थे।

मैं कभी क्रिकेट नहीं खेल पाता है: सहवाग

खुद वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'अगर गांगुली नहीं होते तो मैं कभी क्रिकेट नहीं खेल पाता है, गांगुली ने मेरे लिए ओपनिंग सीट छोड़ी थी और इसी वजह से मैं विस्फोटक ओपनर बन पाया, ऐसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं, मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उन जैसे खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिला।'

Comments
English summary
Sourav Ganguly biopic confirmed, Ranbir Kapoor might play the lead role in the film.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X