क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामदेव ने वोट देने के बाद कहा- देश में राष्ट्रवाद मुख्य मुद्दा, इसके साथ समझौता नहीं हो सकता

Google Oneindia News

देहरादून: योग गुरू बाबा रामदेव ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड के हरिद्वार में अपना वोट डाला। यहां कनखल के मतदान केन्द्र पर रामदेव के साथ उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और स्वामी मुक्तानंद महाराज भी मौजूद थे। रामदेव ने वोट डालने के बाद कहा कि राष्ट्रवाद और विकास इस चुनाव के मुख्य मुद्दे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि बेरोजगारी, गरीबी, काला धन, भ्रष्टाचार, किसान संकट भी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर समझौता नहीं किया जा सकता है।

'NOTA बटन को नहीं दबाएं'

'NOTA बटन को नहीं दबाएं'

रामदेव ने आगे कहा कि लोगों को उन लोगों के लिए वोट नहीं देना चाहिए जो जाति, वर्ग और धर्म के आधार पर लोगों के बीच नफरत पैदा करके देश को विभाजित करने का प्रयास करते हैं। लोकसभा चुनाव में NOTA के बारे में उन्होंने कहा कि NOTA का विकल्प चुनने के बजाय दिए गए उम्मीदवारों में से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार चुनना बेहतर है। NOTA बटन को नहीं दबाएं। हर उम्मीदवार में खामियां होती हैं, जिसे आप सबसे कम खामियां पाते हैं उसे चुने।

रामदेव ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात

गौरतलब है कि रामदेव ने कल(बुधवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद रामदेव ने ट्वीट किया था कि राजनीति में मोदी जी का नेतृत्व हिमालय जैसा है,उनके सामने दूसरे नेता बहुत अदने दिखते हैं। राजनैतिक स्थिरता, विकास और भारत की मजबूती के लिए मोदी जी को 2019 में एक बार देशवासियों को अवसर देना चाहिए।

उत्तराखंड में आज है मतदान

उत्तराखंड में आज है मतदान

उत्तराखंड में आज पहले चरण में ही लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर मतदान हो रहा है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। पिछली बार बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था। इस बार भी मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। उत्तराखंड की नैनीताल सीट में इस बार सबकी नजर है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के अजय भट्ट से है, जो वर्तमान में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भी है।

ये भी पढ़ें- कर्ज से परेशान किसान ने सुसाइड नोट में लिखा- बीजेपी को वोट मत देना, पांच साल में किसानों को किया बर्बाद

Comments
English summary
ramdev says Nationalism is key election issues after voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X