क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: रामदास आठवले का बेबाक बयान, बीजेपी बहुत बड़ी खिलाड़ी, विराट कोहली की तरह खेलती है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में मंत्री रामदास आठवले अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं चाहे वह संसद में हो या फिर मीडिया के सामने वह अपने मजाकिया अंदाज में ही विरोधियों को जवाब देते हैं। ऐसा ही एक बयान उन्होंने तब दिया जब महाराष्ट्र में सरकार को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी खिलाड़ी है वह विराट कोहली की तरह खेलती है।

वायरल हुआ रामदास आठवले का बयान

वायरल हुआ रामदास आठवले का बयान

रामदास आठवले का यह बयान अब वायरल हो गया है उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीत लिया है। केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले भी शरद पवार को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उन्हें एनडीए सरकार में शामिल होने का न्योता दिया था। शनिवार को महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का स्वागत किया और कहा कि भाजपा बहुत बड़ी खिलाड़ी है वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह खेलती है। बीजेपी ने बहुत शांति से सरकरा का गठन किया जबकि शिवसेना अभी भी चर्चा करने में लगी है।

महाराष्ट्र के किसानों को मिलेगा लाभ: अठावले

महाराष्ट्र के किसानों को मिलेगा लाभ: अठावले

शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार का गठन कर के बहुत क्रांतिकारी काम किया है। इस सरकार के गठन से राज्य को फायदा होगा और किसानों को लाभ मिलेगा, इसमें राज्य सरकार में केंद्र भी अपना सहयोग देगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना लिया है। अचानक हुए इस सियासी उलटफेर से शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी में बवाल मचा हुआ है।

शरद पवार को उन्हीं के दांव से अजित ने किया चित

शरद पवार को उन्हीं के दांव से अजित ने किया चित

एनसीपी नेता अजित पवार ने जिस तरह से बीजेपी के खेमे में जाने का फैसला लिया और नई सरकार में डिप्टी सीएम बने, उनके इस कदम ने पूरा सियासी परिदृश्य ही बदल दिया। हालांकि, अजित पवार ने इस दांव के लिए कुछ वैसा ही रास्ता अपनाया, जैसा कि उनके चाचा शरद पवार ने 1978 में अपनाया था। दरअसल, पूरे मामले की शुरुआत उस समय हुई थी जब 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराया और इसके बाद महाराष्ट्र में हार की जिम्मेदारी लेते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: जब तक अखबार घर पर पहुंचे बदल गया महाराष्ट्र का 'सीएम', पिछले 24 घंटे में कैसे तेजी से बदला घटनाक्रम

Comments
English summary
Ramdas Athawale said Bjp plays like a big player Virat Kohli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X