क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के हित में बीजेपी से हाथ मिला लें कुमारस्वामी- रामदास आठवले

Google Oneindia News

नई दिल्ली- केंद्रीय सोशल जस्टिस एवं एम्पॉवर्मेंट (social justice and empowerment) मिनिस्टर और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली। इसलिए उन्होंने राज्यहित में वहां के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता कुमारस्वामी को बीजेपी के साथ आने के लिए कहा है।

Ramdas Athawale invites Kumaraswamy to join hands with BJP

आठवले ने दावा किया है कि, "कुमारस्वामी अपसेट हैं, मैंने उनसे आग्रह किया है कि वे कांग्रेस के पीछे क्यों हैं, जब बीजेपी-जेडीएस की गठबंधन सरकार बन सकती है?" उन्होंने पहले इस तरह का प्रस्ताव होने का दावा करते हुए कहा कि, "कांग्रेस चालाक थी, उसने कुमारस्वामी को समर्थन दे दिया और उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया, जबकि कुमारस्वामी रो रहे हैं, वे कांग्रेस के लोगों के साथ खुश नहीं हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।"

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आगे कहा कि, "कुमारस्वामी को बीजेपी के साथ आना होगा और अगर कर्नाटक का विकास होना है...कुमारस्वामी को कांग्रेस को छोड़ना होगा और वापस आना होगा। बीजेपी के साथ रहना फायदेमंद होगा, क्योंकि मोदी जी की सरकार आ रही है, एनडीए को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगे।" आठवले ने कुमारस्वामी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे बीजेपी के साथ डिप्टी सीएम बनकर ज्यादा खुश रहेंगे, अभी के चीफ मिनिस्टिर की तुलना में।

जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वे बीजेपी और जेडीएस के बीच मध्यस्थता करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे, क्योंकि मोदी सरकार के आने के बाद उन्हें आशंका है कि कुमारस्वामी की कुर्सी सुरक्षित रहे। इस दौरान आठवले ने राहुल गांधी पर भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि कांग्रेस भले ही सेक्युलर चेहरा दिखाए, लेकिन वह बहुत जातिवादी है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। दलित नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर यह कहकर भी तंज कसा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने का सपना भी नहीं देखना चाहिए। गौरतलब है कि 2006 में कुमारस्वामी ने बीजेपी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी, जो 20 महीनों तक चली थी।

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद से बहुत नाराज मतदाता भी उसी को क्यों देना चाहते हैं वोट?इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद से बहुत नाराज मतदाता भी उसी को क्यों देना चाहते हैं वोट?

Comments
English summary
Ramdas Athawale invites Kumaraswamy to join hands with BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X