क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीफ खाने की अपनी तस्वीर को रामचंद्र गुहा ने डिलीट किया, बताई यह वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने जिस तरह से सोशल मीडिया पर बीफ खाने की तस्वीर को साझा किया था, उसके बाद वह विवाद में आ गए थे। उनकी तस्वीर पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी और लोग उनपर निशाना साध रहे थे। तस्वीर पर उठे विवाद के बाद आखिरकार रामचंद्र गुहा ने इसे डिलीट कर दिया है। दरअसल गुहा ने गोवा में एक रेस्टोरेंट के भीतर खाना खाने की तस्वीर साझा की थी, जिसमे उन्होंने लिखा कि गोवा की जादुई सुबह के बाद पणजी में वह लंच में बीफ खा रहे हैं।

मिल रही थी धमकी

मिल रही थी धमकी

विवाद के बाद गुहा ने अपनी इस तस्वीर को डिलीट कर दिया और लिखा कि मुझे फोन पर धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से संजय नाम के व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी, उसने नाम सिर्फ मुझे बल्कि मेरी पत्नी को धमकी दी है। गुहा ने तस्वीर को डिलीट करते हुए लिखा कि यह तस्वीर सही नहीं थी, इसलिए मैंने उसे डिलीट कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मैं बार-बार बीफ को लेकर भाजपा के दोहरे चरित्र को लोगों के सामने उजागर करता रहूंगा।

लोगों को होनी चाहिए आजादी

लोगों को होनी चाहिए आजादी

गुहा ने कहा कि कि मैं मेरा मानना है कि लोगों को खाने, पहनने और प्रेम करने की आजादी होनी चाहिए, उन्हें इस बात की आजादी होनी चाहिए कि वह जो चाहे खाएं, पिए, पहने और जिससे चाहे प्रेम करें। गौर करने वाली बात यह है कि गुहा ने इससे पहले जो तस्वीर ट्वीट की थी, उसमे वह बीफ खाते हुए देखे जा सकते हैं, साथ ही उनकी टेबल पर एक बियर भी रखी है। जिसके बाद वह आलोचको के निशाने पर आ गए थे। गुहा के इस ट्वीट की भाजपा नेता बलबीर पुंज ने भी आलोचना की थी।

हुई थी आलोचना

हुई थी आलोचना

पुंज ने ट्वीट करके कहा था कि आप अपने खाने का आनंद नहीं ले रहे हैं। बल्कि इस बीफ की तस्वीर को डालकर आप लाखो लोगों के भरोसे और आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। यह आपको सही लगता है, आप किस तरह से सेक्युलर विचारधारा के व्यक्ति हैं जोकि पूरी तरह से अमानवीय व्यवहार पर उतर आए हैं। बीजेपी शासित राज्यों में गौ हत्या पर बैन है। वहीं, छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में गोमांस की खपत पर रोक लगी हुई है। वहीं, चंडीगढ़ में भी गोमांस पर प्रतिबंधित है। हालांकि, बीजेपी शासित गोवा उन कुछ राज्यों में से एक है जहां गोहत्या पर कोई बैन नहीं लगा है।

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता का बड़ा बयान, 'मध्य प्रदेश में हारे तो शिवराज होंगे जिम्मेदार'

Comments
English summary
Ramchandra Guha delete his picture eating Beef in Goa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X