क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज बने रामायण तो कौन है राम-सीता और रावण के लिए बेस्ट एक्टर? खुद 'सीता' ने बताए ये नाम

आज बने रामायण तो कौन होगा राम-सीता और रावण के लिए बेस्ट एक्टर, 'सीता' ने बताए ये नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने समय के चर्चित और ऐतिहासिक सीरियल 'रामायण' ने टीवी पर वापसी के साथ ही एक बार फिर तीन दशक पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। 28 मार्च से दोबारा दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित हुए रामायण ने अपने पहले चार शो में ही 17 करोड़ दर्शक हासिल कर एक नया कीर्तिमान बना दिया है। रामानंद सागर के इस शो में राम और सीता के किरदार के रूप में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। पिछले दिनों रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण, कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी पहुंचे और सीरियल को लेकर अपने-अपने अनुभव शेयर किए। अब सीता यानी दीपिका चिखलिया ने बताया है कि अगर आज फिर से रामायण सीरियल बने तो राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के रोल के लिए बॉलीवुड के कौन से सितारे परफेक्ट रहेंगे।

सीता के रोल के लिए पसंद है ये हीरोइन

सीता के रोल के लिए पसंद है ये हीरोइन

'बॉलीवुड लाइफ' को दिए एक खास इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने बताया, 'रामायण एक ऐसा सीरियल है, जो आत्मा तक पहुंचता है। मेरा मानना है कि इस शो के कुछ शुरुआती एपिसोड देखने के बाद आज की पीढ़ी की राय एकदम बदल जाएगी।' दीपिका से जब पूछा गया कि आज के बॉलीवुड से वो किसे राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के रूप में देखना चाहेंगी तो उन्होंने बताया, 'रामायण के हिसाब से इसके कई संस्करण हैं। सीता कोई लंबी महिला नहीं थी। सीता का सिर ठीक भगवान राम के सीने तक पहुंचता था। इसलिए, सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट की तरह कोई एक्ट्रेस परफेक्ट होगी।'

ये भी पढ़ें- Ramayan: हुत कमजोर हो गया है 'रामायण का रावण', राम जप में ही बीतता है वक्तये भी पढ़ें- Ramayan: हुत कमजोर हो गया है 'रामायण का रावण', राम जप में ही बीतता है वक्त

राम के लिए ऋतिक और रावण के लिए अजय देवगन

राम के लिए ऋतिक और रावण के लिए अजय देवगन

इसके बाद रामायण के बाकी सितारों के बारे में दीपिका ने अपनी राय देते हुए बताया, 'मुझे लगता है कि ऋतिक रोशन भगवान राम के रोल के लिए एकदम ठीक रहेंगे और रावण के किरदार में अजय देवगन खूब जमेंगे। जहां तक लक्ष्मण का सवाल है, तो मेरा मानना है कि वरुण धवन एक अच्छी भूमिका निभाएंगे। फिलहाल मैं इस बात को लेकर बहुत उत्सुक हूं कि आज की पीढ़ी हमारी रामायण को देखकर क्या राय रखती है और उसकी क्या सोच है।'

चार स्क्रीन शॉट के बाद हुआ था सीता के लिए सेलेक्शन

चार स्क्रीन शॉट के बाद हुआ था सीता के लिए सेलेक्शन

आपको बता दें कि रामायण में सीता का रोल निभाकर मशहूर हुईं दीपिका चिखलिया राजनीति से भी जुड़ी हुई हैं और भारतीय जनता पार्टी की मेंबर हैं। 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान दीपिका ने बताया था कि चार स्क्रीन शॉट देने के बाद सीता के तौर पर रामायण में उनका सेलेक्शन हुआ था। रामायण के बाद दीपिका चिखलिया ने 'सुन मेरी लैला', 'रुपए दस करोड़', 'घर का चिराग' और 'खुदाई' जैसी हिट फिल्में भी दी। हिंदी के अलावा दीपिका ने मलयालम, कन्नड़, तमिल, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी काम किया। हाल ही में दीपिका चिखलिया आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' में नजर आईं थी और उन्होंने यामी गौतम की मां का किरदार निभाया था।

रामायण शुरू होते ही मिला दीपिका को बड़ा प्रोजेक्ट

रामायण शुरू होते ही मिला दीपिका को बड़ा प्रोजेक्ट

वहीं, रामायण शुरू होने के साथ ही दीपिका को एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। दरअसल दीपिका चिखलिया जल्द ही एक बायोपिक करने जा रही हैं, जिसमें वो सरोजिनी नायडू का किरदार निभाएंगी। इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने ही दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें बायोपिक का ऑफर आया है, जिसमें उन्हें सरोजिनी नायडू का किरदार निभाना होगा। फिल्म के लेखन का काम धीरज मिश्रा कर रहे हैं और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं।

'रामायण' की यादें लोगों के जहन में आज भी ताजा

'रामायण' की यादें लोगों के जहन में आज भी ताजा

आपको बता दें कि 80 के दशक में टेलीविजन पर आए रामानंद सागर के चर्चित धार्मिक सीरियल 'रामायण' की यादें लोगों के जहन में आज भी ताजा हैं। इस सीरियल को लोग किस हद तक पसंद करते थे, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीरियल शुरू होने से काफी देर पहले ही लोग टीवी के सामने जम जाते थे और जितनी देर यह सीरियल चलता था, सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। रामायण के किरदारों ने भी लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई। राम और सीता के किरदार तो इतने मशहूर हुए कि बाजार में मिलने वाले कैलेंडर पर इन्हीं किरदारों को वास्तविक राम-सीता के रूप में दिखाया जाने लगा।

ये भी पढ़ें- 'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा, देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी'ये भी पढ़ें- 'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा, देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी'

Comments
English summary
Ramayan: Who Will Be Best Actors For Ram Sita And Ravana, Deepika Suggested These Names.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X