क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter पर अपने फेक अकाउंट से परेशान रामायण के 'राम', PM मोदी को भी हो गया भ्रम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के फेक अकाउंटस की खबरें बड़ी आम सी है, अक्सर लोग अपने पसंदीदा सितारों के नाम पर धोखा खा जाते हैं, ये अकाउंटस ऐसे बने होते हैं कि अच्छे-अच्छे चकरा जाते हैं, ऐसी ही कुछ हुआ इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ, जिन्होंने रामायण शो के 'राम' यानी कि अरुण गोविल के नाम पर बने फेक ट्विटर अकाउंट को सही मान लिया।

अपने फेक अकाउंट से परेशान रामायण के 'राम'

अपने फेक अकाउंट से परेशान रामायण के 'राम'

दरअसल हुआ ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को सभी से अपील की थी कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के बाहर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जरूर जलाएं।

यह पढ़ें: Ramayan: महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं थी रामानंद सागर की 'रामायण' लेकिन आज मानी गलतीयह पढ़ें: Ramayan: महाभारत के भीष्म को पसंद नहीं थी रामानंद सागर की 'रामायण' लेकिन आज मानी गलती

पीएम मोदी को भी हुआ भ्रम

पीएम मोदी को भी हुआ भ्रम

पीएम मोदी की इस अपील का समर्थन करते हुए एक्टर अरुण गोविल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसे एक फेक अकाउंट ने डाउनलोड करके पोस्ट कर दिया था, पीएम मोदी को भी @RealArunGovil नाम के इस फेक अकाउंट के असली होने का भ्रम हो गया और उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए आभार व्यक्त किया, लेकिन जब अरूण गोविल को इस बात का पता लगा तो उन्होंने तुरंत इस ट्वीट पर रिप्लाई किया।

अरुण गोविल ने बयां की सच्चाई

उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए अपने असली अकाउंट के एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह कोई व्यक्ति उनके नाम से फर्जी ट्विटर हैंडल चला रहा था, अरुण गोविल ने लोगों से अपील की, वो इस तरह की हरकत ना करें, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी जानकारी शेयर की और अपने असली इंस्टाग्राम और असली यूट्यूब अकाउंट के बारे में भी बताया, अरुण के इस वीडियो को अब काफी शेयर किया जा रहा है।

अरुण गोविल बड़े और छोटे दोनों ही पर्दे से दूर...

अरुण गोविल बड़े और छोटे दोनों ही पर्दे से दूर...

बता दें कि आज अरुण गोविल बड़े और छोटे दोनों ही पर्दे से दूर हैं, जहां तक निजी जिंदगी का सवाल है तो आपको बता दें कि अरुण गोविल की शादी श्रीलेखा से हुई थी, उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है, बेटे अमल गोविल की भी शादी हो चुकी है और बेटी सोनिका गोविल पढ़ाई पूरी करके जॉब कर रही हैं।

अरुण गोविल ने सिगरेट से की थी तौबा

अरुण गोविल ने सिगरेट से की थी तौबा

आपको बता दें कि धारावाहिक में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने इस शो से पहले 'इतनी सी बात' 'श्रद्धांजलि' 'जियो तो ऐसे जियो' 'सावन को आने दो' जैसी बहुचर्चित फिल्मों में काम किया था लेकिन जब वो रामायण में राम बने तो वो राम के ही होकर रह गए, कहा जाता है इस किरदार को प्ले करने के लिए अरुण गोविल ने अपनी बुरी लत यानी कि सिगरेट पीना छोड़ दिया था क्योंकि राम में कोई ऐब नहीं था।

यह पढ़ें: Covid19: करीम मोरानी की दूसरी बेटी जोया भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, घर हुआ सीलयह पढ़ें: Covid19: करीम मोरानी की दूसरी बेटी जोया भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, घर हुआ सील

English summary
a fake Twitter account under the name of Arun Govil went viral. The imposter that used the handle @realarungovil, shared a message on his account for novel coronavirus, for which Prime Minister Narendra Modi thanked him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X