क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामायण की 'सीता' ने शेयर की पूर्व PM राजीव गांधी के साथ की तस्वीर, कहा-जब हमने इतिहास रच दिया था

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना संकट से संघर्ष कर रहा है, देश में लॉकडाउन है तो वहीं डीडी पर लोग 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे एतिहासिक धारावाहिकों का आनंद उठा रहे हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इन दोनों शो में अभिनय करने वाले सितारों की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं, कलाकार भी ये बात जानते हैं और इसलिए वो भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली दीपिका चिखलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी है।

 दीपिका ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ तस्वीर की साझा

दीपिका ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ तस्वीर की साझा

दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की है, वो 'रामायण' के दौर की है, उस श्वेत-श्याम तस्वीर में दीपिका और 'रामायण' की स्टारकास्ट के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी हैं. स तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा कि यह पहली बार था जब हमें सम्मानित किया गया था, उस वक्त एहसास हुआ कि हम 'रामायण' जैसी विरासत का हिस्सा हैं, हमने इतिहास रच दिया था, आज भी वो दिन आंखों के सामने ऐसे तैर जाता है जैसे अभी की बात हो, वो पल जब हमें पीएम से मिलने के लिए दिल्ली से फोन आया था।

यह पढ़ें: Ramayan: जानिए 'रामायण' के राम ने क्यों कहा- अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थीयह पढ़ें: Ramayan: जानिए 'रामायण' के राम ने क्यों कहा- अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी

'पहली बार जब हमें सम्मानित किया गया था'

इस तस्वीर पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं , मालूम हो कि इससे पहले दीपिका ने लोगों से अपील की थी कि दूसरे देशों से हमारी परिस्थिति भले ही अच्छी है, लेकिन फिर भी ये लॉकडाउन इसलिए आगे बढ़ा क्योंकि कहीं न कहीं हमने गलती की है, अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग हैं तो प्लीज उनका ध्यान रखें। इसके साथ ही आप अपनी इम्यूनिटी का ध्यान रखें। इस युद्ध में हमारा इतना काम है कि हमें घर पर रहना है, अगर ये लक्ष्मण रेखा हम पार नहीं करेंगे तो हम इस अग्नि परीक्षा को पास कर लेंगे।

'रामायण' और 'महाभारत' की जोरदार वापसी

'रामायण' और 'महाभारत' की जोरदार वापसी

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान डीडी पर देश के दो ऐतिहासिक धार्मिक धारावाहिक 'रामायण' और 'महाभारत' की जोरदार वापसी हुई है, रामानंद सागर की अनमोल कृति में से एक 'रामायण' की वापसी से केवल आम लोग ही नहीं बल्कि इस शो में अहम किरदार निभाने वाले भी बहुत ज्यादा खुश हैं, संकट की इस घड़ी में ये दोनों ऐतिहासिक सीरयल्स ने वापस सफलता के झंडे गाड़े हैं, इस शो के कारण डीडी के दर्शकों की संख्या में चौतरफा इजाफा हुआ है।

दीपिका चिलखिया की शादी हेमंत टोपीवाला से हुई है

दीपिका चिलखिया की शादी हेमंत टोपीवाला से हुई है

गौरतलब है कि दीपिका चिलखिया की शादी हेमंत टोपीवाला से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं, एक बेटी का नाम निधी और दूसरी का जूही है, हेमंत टोपीवाला की एक कॉस्मैटिक कंपनी है, दीपिका अपने पति की कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम की हेड हैं, उनके पति की कंपनी श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है।

कन्नड़, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी किया है काम

कन्नड़, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी किया है काम

दीपिका ने एक्टर राज किरण के साथ फिल्म 'सन मेरी लैला (1983)' में अभिनय करके फ़िल्मी दुनिया में पदार्पण किया था, उन्होंने रुपये दस करोड़ (1991), घर का चिराग (1989) और खुदाई (1994) में संजय के साथ अभिनय किया। उन्होंने एक मलयाली फ़िल्म इतिले इनियम् वरु (1986) में मामूट्टी के साथ काम किया था, इसके अतिरिक्त उन्होंने कन्नड़, तमिल और बंगाली फिल्मों में भी रोल किए थे।

लोकसभा चुनाव भी जीता था दीपिका ने...

लोकसभा चुनाव भी जीता था दीपिका ने...

दीपिका ने फिल्म में बोल्ड सीन करने में भी कोई संकोच नहीं किया था, हालांकि 'रामायण' सीरयल में सीता का किरदार अदा करने के बाद दीपिका ने ऐसे दृश्यों को करने से मना कर दिया था, यहां तक कि दीपिका ने बीजेपी के टिकट पर 1991 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव भी जीता था लेकिन कुछ ही सालों बाद उनका राजनीति से मोहभंग हो गया।

यह पढ़ें: VIRAL VIDEO: क्या होती है अजान, बेटी के मासूम सवाल का एक्टर ने कुछ ऐसे दिया जवाबयह पढ़ें: VIRAL VIDEO: क्या होती है अजान, बेटी के मासूम सवाल का एक्टर ने कुछ ऐसे दिया जवाब

Comments
English summary
Ramayan's Sita aka Dipika Chikhalia recalled how the cast was honoured for the first time. The actor shared how she was honoured by then PM Rajiv Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X