क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीता मां की आंख के तारे, लव-कुश, एक अमेरिकी कंपनी में CEO तो एक बन गया मराठी एक्‍टर

Google Oneindia News

मुंबई। दूरदर्शन पर 33 साल बाद लौटे धार्मिक सीरियल 'रामायण' ने एक बार फिर कामयाबी के झंडे गाड़े। कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा और दूरदर्शन पर कुछ पुराने शोज की वापसी हुई। इनमें 'रामायण' और 'महाभारत' सबसे ऊपर रहे। शनिवार को उत्‍तर रामायण के समापन के साथ ही 'रामायण' दूरदर्शन पर खत्‍म हो गया। उत्‍तर रामायण में लव-कुश ने दर्शकों की तालियां लीं और उन्‍हें काफी इमोशनल भी किया। क्‍या आप जानते हैं कि लव-कुश में बड़े भाई कुश का रोल अदा करने वाला वह बाल कलाकार आज मराठी मनोरंजन क्षेत्र का टॉप एक्‍टर बन चुका है। आइए आज जानिए कि आखिर रामायण में लव-कुश नजर आए दोनों कलाकार आज कहां हैं और क्‍या करते हैं?

अमेरिका में हैं 'लव' मयूरेश

अमेरिका में हैं 'लव' मयूरेश

रामायण में राम-सीता के छोटे बेटे लव का रोल निभाया था मयूरेश क्षेत्रामाड़े ने। मयूरेश ने इस शो के बाद ही एक्टिंग को छोड़ दिया और फिलहाल वह अमेरिका के न्‍यू जर्सी में रह रहे हैं। मयूरेश आज एक सफल बिजनेसमैन हैं। वह इस समय एक कंपनी कमीशन जंक्‍शन एफिलिएट के सीईओ हैं। उन्‍होंने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है, 'स्‍पाइट एंड डेवलपमेंट।' 'रामायण' के बाद मयूरेश को काफी लोकप्रियता मिली लेकिन उन्‍होंने मीडिया अटेंशन और लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला किया। इस वजह से एक्टिंग को अलविदा कहने का निश्‍चय लिया। मयूरेश को इस बात के बारे में पूरी जानकारी है कि उनकी लोकप्रियता इस समय आसमान छू रही है।

इंस्‍टाग्राम पर मयूरेश ने दिया मैसेज

मयूरेश ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'मैं जब पांच साल का था तब से ही एक्टिंग कर रहा था। अप्रैल 1989 की वह शाम मुझे आज भी याद है जब मेरे माता-पिता और मुझे इस बात की जानकारी दी गई थी कि मुझे लव के रोल के लिए चुना गया हूं। उस समय में 12 साल का था। वह अनुभव कभी न भूलने वाला था। मैंने 1999 में एक्टिंग छोड़ दी और अमेरिका आ गया। मैं रामानंद सागर और पूरी यूनिट का शुक्रगुजार हूं। मुझे फिर से इतना प्‍यार मिलेगा, मालूम नहीं था। उत्‍तर रामायण में लव के मेरे कैरेक्‍टर ने एक बिजनेस लीडर के तौर पर सकारात्‍मक रूप से मुझे मदद की थी। आप सभी के प्‍यार के लिए धन्‍यवाद।'

स्‍वपनिल बन गए मराठी एक्‍टर

स्‍वपनिल बन गए मराठी एक्‍टर

राम-सीता के बड़े बेटे कुश की भूमिका में नजर आए थे स्‍वपनिल जोशी और उन्‍होंने इस शो के साथ ही बतौर चाइल्‍ट एक्‍टर अपना डेब्‍यू किया था। स्‍वपनिल इसके बाद एक्टिंग में एक्टिव रहे। 'रामायण' के बाद स्‍वपनिल रामानंद सागर के एक और शो 'कृष्‍णा' में नजर आए थे। इसमें उन्‍होंने भगवान कृष्‍ण के युवावस्‍था का रोल अदा किया था। इसके बाद स्‍वपनिल कुछ लोकप्रिय हिंदी शोज जैसे 'हद कर दी,' दिल विल प्‍यार व्‍यार,' और 'देस में निकला होगा चांद' में अहम भूमिकाएं अदा कीं। 43 साल के स्‍वपनिल अब मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सफल एक्‍टर हैं।

आज रात से टीवी पर फिर रामायण

आज रात से टीवी पर फिर रामायण

उत्‍तर रामायण के खत्‍म होने से दर्शक उदास थे लेकिन लॉकडाउन 3.0 शुरू होने के साथ ही एक बार फिर रामायण का प्रसारण होगा। इस बार रामायण स्‍टार प्‍लस पर आएगी और रोज रात 9:30 बजे दर्शक इसका आनंद उठा सकेंगे। उत्‍तर रामायण भी कम रोचक नहीं रही और आखिरी तक दूरदर्शन की टीआरपी को मजबूती से कायम रखा। धार्मिक शो रामायण पहली बार 25 जनवरी 1987 को दूरदर्शन पर टेलीकास्‍ट हुआ था। इसका आखिरी एपिसोड जुलाई 1988 को टेलीकास्‍ट हुआ था।

Comments
English summary
Ramayan on tv again from today know what Luv and Kush are doing after 33 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X