क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फीमेल कमांडोज से क्यों घिरा रहता था राम रहीम? सामने आई वजह

राम रहीम के आस-पास हमेशा रहती थीं महिला कमांडो, उनके हाथ में होती थी पिस्तौल और माउजर, राम रहीम द्वारा इस्तेमाल किए गए उत्पाद उंचे दाम में बिकते थे

Google Oneindia News

सिरसा। राम रहीम डेरा सच्चे के भीतर किस तरह की आलीशान जिंदगी जीता था इस बात का अंदाजा पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट के जज के उस बयान से लगाया जा सकता है, जिसमे जज ने कहा था कि राम रहीम डेरा के भीतर किसी मध्यकालीन राजा की तरह रहता है। राम रहीम का डेरा के भीतर एक साम्राज्य था, जहां उसे हर तरह की सुविधा मिली हुई थी, उसके साथ हर वक्त ना सिर्फ उसके प्राइवेट बल्कि सरकारी कमांडो भी तैनात रहते थे। राम रहीम इन तमाम कमांडो के अलावा महिला कमांडों से भी घिरा रहता था।

महिलाओं के हाथ में होती थी माउजर और पिस्तौल

महिलाओं के हाथ में होती थी माउजर और पिस्तौल


राम रहीम को सरकार की ओर से जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। बावजूद इसके उसके साथ महिला कमांडो का भी एक दस्ता हमेशा तैनात रहता था। इन तमाम महिला कमांडो को डेरा के भीतर ही ट्रेनिंग दी जाती थी। इन महिला कमांडो के पास पिस्तौल और माउजर होती थी। इन महिला कमांडो को शाही परिवार की सुरक्षा के लिए स्पेशल तौर पर ट्रेंड किया जाता था। इन्हें किस भी स्थिति से निपटने के लिए डेरे में ही प्रशिक्षण दिया जाता था। राम रहीम की सुरक्षा कई लेयर में रहती थी, जेड प्लस सुरक्षा के तहत राम रहीम के साथ हमेशा 32 कमांडों तैनात रहते थे जो अलग-अलग शिफ्ट में काम करते थे। इसके अलावा राम रहीम के साथ हरियाणा पुलिस के भी सुरक्षाकर्मी तैनात होते थे।

Recommended Video

Gurmeet Ram Rahim Jail में नहीं है बल्कि विदेश में हनीप्रीत के साथ ऐश कर रहा है ! । वनइंडिया हिंदी
 हर जगह होते थे सुरक्षाकर्मी

हर जगह होते थे सुरक्षाकर्मी


जब राम रहीम डेरा के बाहर जाता था तो नए डेरा से पुराने डेरा के बीच सड़क के दोनों तरफ पहरेदार किसी सैनिक की तरह हमेशा तैनात रहते थे। इन पहरेदारों के हाथों में डंडे होते थे इसके अलावा यातायात को नियंत्रित करने का जिम्मा अन्य सेवादारों के हाथ में होता था। डेरा के हर गेट पर तीन चरणों में तलाशी होती थी। बिना मेटल डिटेक्टर सेस गुजरे किसी को भी डेरा के भीतर जाने की इजाजत नहीं थी।

एक मिर्च भी बिकती थी 100-200 रुपए में

एक मिर्च भी बिकती थी 100-200 रुपए में


राम रहीम पैसे कमान के तमाम तरीके जानता था और इसे वह अलग-अलग तरीके से आजमाता था। राम रहीम अपने पहने हुए जूते, चप्पल, कपड़ों, साबुन, शैंपू और टूथपेस्ट को लोगों में लाखों रुपए मे बेचता था। राम रहीम कके द्वारा इस्तेमाल की गई इन वस्तुओं को खरीदने की डेरा में आने वाले उसके प्रेमियों में हमेशा होड़ मची रहती थी। यही नहीं राम रहीम द्वारा चलाई गई एक बाइक को चार लाख रुपए में बेचा गया था। सूत्रों की मानें राम रहीम की एक ड्रेस को श्रीगंगानगर के रविदास नामचर्चा घर मे शीशे में फ्रेम करवाकर रखा गया है, जहां तमाम डेराप्रेमी इसे छूकर इससे आशीर्वाद लेते हैं। आलम यह था का राम रहीम के तमाम उत्पादों को यह कहकर उंचे दामों में बेचा जाता था कि इसे राम रहीम ने छुआ है। एक मिर्च भी यहां 100 से 200 रुपए में बिक जाती थी।

Comments
English summary
Ram Rahim was always surrounded by women commandos. His used stuffs were sold on high price.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X