क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए राष्ट्रपति भवन को, जहां अब रहेंगे रामनाथ कोविंद, जिनका बचपन फूस की झोपड़ी मे बीता...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने पद औऱ गोपनियता की शपथ ग्रहण की है। आज से रामनाथ कोविंद अपने परिवार संग राष्ट्रपति भवन में रहेंगे।

Recommended Video

Ramnath Kovind took oath as 14th President of India । वनइंडिया हिंदी

 राष्ट्रपति कोविंद के पहले संबोधन पर ही कांग्रेस ने उठाए सवाल, जानिए क्यों? राष्ट्रपति कोविंद के पहले संबोधन पर ही कांग्रेस ने उठाए सवाल, जानिए क्यों?

कभी फूस की झोपड़ी में रहने वाले रामनाथ कोविंद अब अगले पांच साल तक देश के महामहिम के रूप में 340 कमरे वाले राष्ट्रपति भवन की शोभा बढ़ाएंगे।

आइए जानते हैं विस्तार से राष्ट्रपति भवन की विशेषताओं के बारे में ...

  • राष्ट्रपति भवन को सन् 1950 तक वाइसरॉय हाउस बोला जाता था।
  • तब यह तत्कालीन भारत के गवर्नर जनरल का आवास हुआ करता था।
  • राष्ट्रपति भवन 340 कक्ष हैं और यह विश्व में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के आवास से बड़ा है।

भारतीय गवर्नर जनरल श्री सी राजगोपालाचार्य

भारतीय गवर्नर जनरल श्री सी राजगोपालाचार्य

सबसे दिलचस्प बात ये है कि वर्तमान भारत के राष्ट्रपति, उन कक्षों में नहीं रहते, जहां वाइसरॉय रहते थे, बल्कि वे अतिथि-कक्ष में रहते हैं। भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल श्री सी राजगोपालाचार्य को यहां का मुख्य शयन कक्ष, अपनी विनीत नम्र रुचियों के कारण, अति आडंबर पूर्ण लगा जिसके कारण उन्होंने अतिथि कक्ष में रहना उचित समझा, तब से ही ये परंपरा चली आ रही है।

मुगल गार्डन

मुगल गार्डन

यहां मौजूद मुगल गार्डन परिसर आकर्षण का मुख्य केंद्र है, जो मुगल और ब्रिटिश शैली का एक अनूठा मिश्रण है। ये 13 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यहां फूलों की कुछ विदेशी किस्में भी शामिल हैं। ये हर साल फरवरी के महीने में आम लोगों के लिए खोला जाता है।

17 साल का वक्त लगा

17 साल का वक्त लगा

इस भवन को तैयार होने में करीब 17 साल का वक्त लगा था। यह इमारत सांची के स्तूप से प्रेरित होने के अलावा एक सुन्दर गुम्बद लिए हुए है जिसका निर्माण लाल बलुआ पत्थर से किया गया है ।

गुम्बदों की कतार

गुम्बदों की कतार

इस स्थान की ये विशेषता है की इसके गुम्बदों की कतार को काफी दूर से भी देखा जा सकता है। इमारत में विभिन्न भारतीय डिज़ाइन डाले और जोड़े गये। इनमें ढेरों गोलाकार परात/कुण्ड रूपी घेरे हैं (चित्रित), जो कि भवन के ऊपर लगे हैं और जिनमें पानी के फौव्वारे भी लगे हैं, वे भारतीय स्थापत्य के अभिन्न अंग हैं।

एक पोलो ग्राउंड और एक क्रिकेट का मैदान

एक पोलो ग्राउंड और एक क्रिकेट का मैदान

राष्ट्रपति एस्टेट में एक ड्राइंग रूम एक खाने के कमरे, एक बैंक्वेट हॉल, एक टेनिस कोर्ट, एक पोलो ग्राउंड और एक क्रिकेट का मैदान और एक संग्रहालय शामिल है जो इस स्थान के दूसरे आकर्षण हैं।

Comments
English summary
Ram Nath Kovind was sworn-in as the 14th President of India: Here is some Interesting fact about Rashtrapati Bhavan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X