क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NRC को लेकर राम माधव का राहुल पर तंज, उन्हें अपनी पार्टी का इतिहास पढ़ना चाहिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। असम में एनआरसी को लेकर जिस तरह से तमाम दलों ने विवाद खड़ा किया था, उसके बाद भाजपा के महासचिव राम माधव ने एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। राम माधव ने इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी का इतिहास पढ़ना चाहिए, जिससे कि उन्हें सही जानकारी मिल सके। राम माधव ने कहा कि एनआरसी बनाने खुद पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लिया था।

एनआरसी में जिनका नाम नहीं उन्हें उनके देश भेजा जाए

एनआरसी में जिनका नाम नहीं उन्हें उनके देश भेजा जाए

राम माधव ने कहा कि एनआरसी तैयार होने के बाद उन तमाम लोगों की पहचान की जाएगी जोकि दूसरे देश से आए और फिर उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री सर्वदानंद सोनवाल का कहना है कि एनआरसी को पूरे देश में लागू करना चाहिए। एक सेमिनार को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि जो लोग वास्तव में भारत के नागरिक हैं उन्हें उनका पूरा अधिकार मिलेगा और एनआरसी में उनका नाम शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए, यह ऐसा दस्तावेज है जिसकी मदद से देशभर के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। जो लोग देश के नागरिक नहीं हैं उन्हें अपने देश चले जाना चाहिए, अन्यथा हमे सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

पंडित नेहरू इस एक्ट को लेकर आए थे

पंडित नेहरू इस एक्ट को लेकर आए थे

राम माधव ने कहा का एनआरसी बनाने का फैसला 1950-51 में पहली बार पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लिया था, उसी वक्त इस एक्ट को बनाया ग या था। उस वक्त तो भाजपा का अस्तित्व भी नहीं था। पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे, इस एक्ट का नाम इमिग्रेशन एक्ट था। इसीलिए मैं शहजादे राहुल गांधी से कहता हूं कि उन्हें अपनी पार्टी के इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- सवर्णों को 15 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए- राम विलास पासवानइसे भी पढ़ें- सवर्णों को 15 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए- राम विलास पासवान

30 जुलाई को जारी किया गया था एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट

30 जुलाई को जारी किया गया था एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट

बता दें कि, असम में एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट 30 जुलाई को जारी किया गया था। इसमें से राज्य के 3.29 करोड़ लोगों में से 40 लाख लोगों के नाम गायब थे। इसमें से 37.59 लाख लोगों के नाम खारिज कर दिए गए थे। जबकि 2.48 लाख लोगों के नाम रोके गए थे। आपको बता दें कि एनआरसी को लेकर आपत्ति दायर करने की तारीख को लेकर यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिसकी अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें- बिहार के सीतामढ़ी में चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Comments
English summary
Ram Madhav takes on Rahul Gandhi over NRC recalls Jawahar Lal Nehru.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X