क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करोड़ों की संपत्ति के मालिक जेठमलानी के पास थे सिर्फ 10 लाख कैश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के वरिष्ठ वकील रहे राम जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया, वह 95 वर्ष के थे, वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, बीमारी के कारण बेहद कमजोर भी हो गए थे, अपने 70 साल के वकालती करियर में उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस लड़े, 18 साल की उम्र में वकालत शुरू करने वाले जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकील भी थे। आजाद भारत में वकालत के पेशे को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने वाले राम जेठमलानी ने मात्र 17 साल की उम्र में एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले राम जेठमलानी की न्यायालय में सिर्फ एक दिन उपस्थित होने की उनकी फीस दस से तीस लाख रुपए तक थी।

राम जेठमलानी के पास मात्र 10 लाख कैश थे

राम जेठमलानी के पास मात्र 10 लाख कैश थे

माई नेता इन्फो के आंकड़ों के मुताबिक राम जेठमलानी कुल साढ़े 29 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे लेकिन करोड़ों संपत्ति के मालिक और मंहगे वकील राम जेठमलानी के पास मात्र 10 लाख कैश थे, जबकि 21 करोड़ रुपए उन्होंने निवेश किए हुए थे। 18 साल की उम्र में उन्होंने वकालत का अपना जो सफ़र शुरू किया था वह अंत तक जारी ही रहा, वे भारत के सबसे कम उम्र के वकील भी थे और आज सबसे ज्यादा उम्र के वकील भी थे।

यह पढ़ें: वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, PM मोदी ने जताया दुखयह पढ़ें: वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

मात्र 13 साल की उम्र में मैट्रिक पास कर गए थे जेठमलानी

मात्र 13 साल की उम्र में मैट्रिक पास कर गए थे जेठमलानी

उनके निजी जीवन की बात करें तो जेठमलानी का जन्म पाकिस्तान के शिकारपुर में 14 सितंबर 1923 को हुआ था, पढ़ने में बेहद मेधावी रहे जेठमलानी ने दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा की पढ़ाई एक साल में ही पूरी कर ली थी और मात्र 13 साल की उम्र में मैट्रिक पास कर गये थे, जेठमलानी के पिता बोलचंद गुरमुख दास जेठमलानी और दादा भी वकील थे। राम जेठमलानी ने अपने करियर की शुरुआत पकिस्‍तान में लॉ के प्रोफेसर के रूप में की। फरवरी 1948 में कराची में भड़के दंगे के कारण वे भारत चले आए।

जेठमलानी की हुई थीं दो शादियां...

जेठमलानी की हुई थीं दो शादियां...

जेठमलानी 18 साल के थे, तब उनकी शादी दुर्गा नाम की एक लड़की से कर दी गई. ये उनकी अरेंज मैरिज थी लेकिन 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से कुछ ही समय पहले उन्होंने रत्ना साहनी नाम की एक महिला वकील से दूसरा विवाह कर लिया था, जेठमलानी को अपनी दोनों पत्नियों से कुल चार बच्चे हैं- रानी, शोभा और महेश, तीन दुर्गा से और एक जनक, रत्ना से। ॉ

जेठमलानी काफी शौकीन मिजाज कहे जाते थे...

जेठमलानी काफी शौकीन मिजाज कहे जाते थे...

जेठमलानी काफी शौकीन मिजाज कहे जाते थे, उन्हें रोलैक्स घड़ियों और सोने की चेन का शौक था, वो अक्सर टू पीस सूट में नजर आते थे और वो बैडमिंटन खेलने का शौक रखते थे।

यह पढ़ें:17 साल की उम्न में जेठमलानी को मिली थी लॉ की डिग्री, लाखों में थी इनकी फीसयह पढ़ें:17 साल की उम्न में जेठमलानी को मिली थी लॉ की डिग्री, लाखों में थी इनकी फीस

Comments
English summary
Eminent lawyer and former Union law minister Ram Jethmalani passed away early on Sunday morning. Ram Jethmalani had 29 crore assets but he had only 10 lakhs cash.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X