
राखी सावंत जल्द ही OTT पर करने जा रही डेब्यू, इस अवतार में फैंस को आएंगी नजर, देखें वीडियो
मुंबई: बिग बॉस के टॉप 5 कन्टेस्टेंट में शामिल होने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार राखी सावंत किसी कान्ट्रोवर्सी या किसी नई नौटंकी के कारण नहीं बल्कि अपने काम के कारण चर्चा में हैं।

दरअसल राखी सावंत जल्द ही ओटीपी प्लेटफार्म पर अपनी नई वेब सीरज में नए अवतार में फैंस को नजर आने वाला हैं। राखी सावंत ने ये खुशखबरी अपनी इस वेब सीरीज की एक क्लिपिंग शेयर करते हुए अपने फैंस से साझा की है। राखी ने बताया कि ऑनलादपन स्ट्रीमिंग पर डेब्यू करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि वो अब डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है। राखी सावंत जो वेब सीरीज कर रही हैं उसका नाम तवायफ बाजार ए हुस्न है।
राखी सावंत ने शेयर किया ये वीडियो
राखी सावंत ने इसी वेब सीरीज की झलक का वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में राखी सावंत एक सोफे पर बैठी हैं। राखी सावंत के सामने टेबल पड़ा हुआ था और राखी के सामने कोई खूब सारी नोट उड़ा रहा था और वो जल्दी- जल्दी उसे बटोर रही हैं। जिसके साथ राखी कहती हुई सुनाई दे रही है कि क्या कर रही हो ये, पागल हो गई हो, नजर लग जाएगी।
मालदीव के बीच पर श्रृद्धा कपूर ने करवाई ये खूबसूरत फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल