क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Casting Couch:राखी सावंत का विवादित बयान-लड़कियां खुद कहती हैं, कुछ भी कर लो, पर मुझे काम दे दो..

Google Oneindia News

मुंबई। पिछले काफी वक्त से फिल्मी दुनिया में कास्टिंग काउच को लेकर बहस जारी है, इस ज्वलंत मुद्दे पर अब बेबाक टिप्पणी की है, हिंदी सिनेमा की आयटम गर्ल और विवादित बयानों की मल्लिका राखी सावंत ने, जिन्होंने कहा कि हां यहां होता है कास्टिंग काउच, मैं दूसरों को क्या कहूं, मैं तो खुद इसकी शिकार हूं। एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए राखी ने ये बात कही।

मैं खुद उत्पीड़न की शिकार लेकिन मुझे 'नो' कहना आता था

मैं खुद उत्पीड़न की शिकार लेकिन मुझे 'नो' कहना आता था

राखी ने कहा कि जब मैं एक स्ट्रगलर थी, तभी मुझे इससे गुजरना पड़ा लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जिस भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास मैं गई वे सभी वैसे ही थे। दूसरे क्षेत्रों की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उत्पीड़न होता है लेकिन मुझमें टैलेंट था और मैंने हार नहीं मानी। मैंने 'नो' कहना सीखा, और एक कलाकार की तरह अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल किया। मुझे विरोध करना आता था इसलिए मेरे साथ गलत नहीं हुआ।

'काम के लिए लड़कियां किसी भी हद तक जाने को तैयार'

'काम के लिए लड़कियां किसी भी हद तक जाने को तैयार'

राखी ने आगे कहा कि वो कोरियोग्राफर सरोज खान की बात से सहमत हैं, राखी ने कहा कि सरोज खान ने इस क्षेत्र में लंबा वक्त बिताया है इसलिए उन्होंने वो ही कहा, जो कि उन्होंने देखा। आज की लड़कियां अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार होती हैं। आज कल तो लड़कियां कहती हैं कुछ भी कर लो, मुझे काम दे दो। इसमें प्रोड्यूसर की क्या गलती है। इसलिए सरोज जी गलत नहीं हैं।

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान ने प्रतिभा के दम पर बनाई पहचान

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान ने प्रतिभा के दम पर बनाई पहचान

आज बहुत सारी लड़कियां फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइन बनने आती हैं लेकिन बन कुछ और जाती हैं। मैंने कई सारी लड़कियों को प्रोड्यूसर्स को खुद को सौंपते देखा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान आज अपने टैलेंट के कारण सुपरस्टार्स हैं न कि किसी और कारणों से। न्यूकमर और स्ट्रगलर को सलाह देते हुए राखी ने कहा कि वे धीरज रखें और सफलता पाने के शॉर्टकट की तरफ न भागें। राखी ने ये भी कहा कि यहां के लोग कास्टिंग काउच पर सच बोलने से बचते हैं।

'रेप के बदले रोटी मिलती है फिल्म इंडस्ट्री में'

'रेप के बदले रोटी मिलती है फिल्म इंडस्ट्री में'

गौरतलब है कि पिछले दिनों इस मुद्दे पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी एक विवादित बयान दिया था, जिसकी वजह से इस मुद्दे ने एक विकराल बहस का रूप धारण कर लिया था। सरोज खान ने कहा था कि इंडस्ट्री में रेप के बदले रोटी दी जाती है, यहां रेप करके लड़की को छोड़ा नहीं जाता है, बल्कि उसे काम दिया जाता है।

तेलुगु एक्ट्रेस ने किया था नग्न होकर विरोध

तेलुगु एक्ट्रेस ने किया था नग्न होकर विरोध

आपको बता दें कि कास्टिंग काउच पर हो रही बहस ने तब जोर और पकड़ लिया जब एक तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सरेआम नग्न होकर इस मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि इंडस्ट्री में हर जगह कास्टिंग काउच होता है, यहां के स्टूडियो रेडलाइट एरिया की तरह है, जहां सरेआम जिस्मों का सौदा होता है और वहां कभी भी पुलिस का छापा नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें:रेप के बदले रोटी: सरोज खान ने 13 साल की उम्र में की थी 43 साल के अधेड़ से शादी

Comments
English summary
Rakhi Sawant Backs Saroj Khan's View on Casting Couch: 'Nobody Rapes Anyone in Film Industry. It's All Consensual'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X