क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा में श्रद्धांजलि पर मचा बवाल, राकेश सिंह बोले- राहुल गांधी ने सदन को किया कलंकित, हो कार्रवाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा में बीते गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा किसान आंदोलन के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखने को लेकर अब बवाल मच गया है। बीजेपी के चीफ व्हिप राकेश सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सदन की गरिमा का मखौल उड़ाया है। राकेश ने कहा, राहुल गांधी को अनुमति लेनी चाहिए थी, उन्हें अनुरोध करना चाहिए था। दुर्भाग्य से कांग्रेस के 'युवराज' ने नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना अपना अपमान समझा, लेकिन यह सदन कांग्रेस पार्टी का कार्यालय नहीं है... मैं मांग करता हूं कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Rakesh Singh said 2-minute silence in Lok Sabha Rahul Gandhi tainted the house

गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी सदन में बजट पर चर्चा न करके कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए 200 से अधिक किसानों को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी के 2 मिनट के मौन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर कहा कि, इस तरीके का सदन में व्यवहार करना उचित नहीं है। आपने सदन की गरिमा गिराई है। इस बीच बीजेपी सांसदों ने सदन में राहुल गांधी के मौन के खिलाफ 'शर्म करो-शर्म करो' के नारे लगाए।

राहुल गांधी के सदन में किसानों को श्रद्धांजलि देने बीजेपी सांसदों को पसंद नहीं आया, शुक्रवार को इसे सदन की अवमानना करार देते हुए बीजेपी के लोकसभा सांसद संजय जायसवाल ने सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। वहीं बीजेपी के चीफ व्हिप राकेश सिंह ने भी राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, कल (गुरुवार) राहुल गांधी ने लोकसभा में अस्वाभाविक आचरण प्रदर्शित किया, इससे राष्ट्र के लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंची है। 2 मिनट का मौन बनाए रखने का आदेश देना! चौंकाने वाला है और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यह एक ऐसी घटना है जो सदन को कलंकित करती है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा: राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद संजय जायसवाल लेकर आए विशेषाधिकार हनन का नोटिस

Comments
English summary
Rakesh Singh said 2-minute silence in Lok Sabha Rahul Gandhi tainted the house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X