क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी कैबिनेट 2.0 में नहीं बनाए गए मंत्री तो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया ये ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने जिम्मेदारी संभाल ली है। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उनके बाद मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 57 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस शपथ ग्रहण के अगले दिन शुक्रवार को सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने नए मंत्रिमंडल में कई पुराने और दिग्गज नेता शामिल नहीं हैं। इनमें एक नाम राज्यवर्धन सिंह राठौर का भी है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पास खेल मंत्रालय के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। लेकिन नई सरकार में उन्हें शामिल नहीं किया गया है, इस बीच राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को कुछ ट्वीट किए हैं।

पीएम मोदी को लेकर राज्यवर्धन राठौड़ ने किया खास ट्वीट

पीएम मोदी को लेकर राज्यवर्धन राठौड़ ने किया खास ट्वीट

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इन ट्वीट के जरिए पुरानी यादों का जिक्र किया है। राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में सेवा करना बड़े सौभाग्य और सम्मान की बात थी। उनके साथ बिताया गया हर एक पल उनकी दृष्टि, ऊर्जा और हमारे महान राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण था। पीएम मोदी को मेरा आभार। जय हिंद।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- कहां से शुरू हुईं एनसीपी के कांग्रेस में विलय को लेकर बातें</strong>इसे भी पढ़ें:- कहां से शुरू हुईं एनसीपी के कांग्रेस में विलय को लेकर बातें

राज्यवर्धन को इसलिए रखा गया मंत्रिमंडल से बाहर

पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक और ट्वीट में लिखा, "पिछले पांच साल में अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और स्मृति ईरानी के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा। इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनमें से हर एक को मेरा आभार।" दूसरी ओर जिस तरह से राज्यवर्धन सिंह राठौर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया है, उसके पीछे बीजेपी आलाकमान की खास प्लानिंग को अहम वजह माना जा रहा है।

राज्यवर्धन राठौड़ को मिल सकती है राजस्थान भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, भाजपा आलाकमान प्रदेश के संगठन में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, जिसके तहत राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को राजस्थान भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। राठौड़ 10 सितंबर, 2013 को भारतीय सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे। 2014 में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से जीतने के बाद राठौड़ को सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री बनाया गया। बाद में उन्हें खेल राज्य मंत्री बनाया गया। बाद में उन्हें सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल ना होकर नीतीश ने चली बड़ी चाल </strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल ना होकर नीतीश ने चली बड़ी चाल

Comments
English summary
Rajyavardhan Rathore Says Thank You after Left Out from Narendra Modi New Cabinet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X