क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोहम्मद अली से टक्कर लेने वाले बॉक्सर को राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिए 5 लाख, चंडीगढ़ में चल रहा है इलाज

इससे पहले पंजाब सरकार ने भी कौर सिंह को दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी को पहचान दिलाने वाले पद्मश्री रिटायर्ड सूबेदार करीब 69 वर्षीय कौर सिंह की मदद करने का फैसला किया है। कौर सिंह का करीब 15 दिन चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाकर लौटे कौर सिंह का हालचाल पूछने अभी तक कोई मंत्री व अधिकारी नहीं पहुंचा। हालांकि, खेल मंत्रालय उनके इलाज के लिए खिलाड़ियों के कल्याण के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि गठित राष्ट्रीय कल्याण कोष से देने का फैसला किया है। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा, अर्जुन अवार्डी और पद्मश्री कौर सिंह अपना इलाज करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सर आपने इंडिया का सर ऊंचा रखा, आज इंडिया आपका सर झुकने नहीं देगा। मंत्रालय उनके इलाज के लिए तुरंत पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगा।

मोहम्मद अली से टक्कर लेने वाले बॉक्सर को राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिए 5 लाख, चंडीगढ़ में चल रहा है इलाज

इससे पहले पंजाब सरकार ने भी कौर सिंह को दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। भारतीय बॉक्सर कौर सिंह फौज में भी नौकरी कर चुके हैं, 1982 में भारत ने उन्हें पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था। उल्लेखनीय है कि कभी रिंग में महान बॉक्सर मोहम्मद अली के सामने उतरने की हिम्मत करने वाले भारतीय बॉक्सर कौर सिंह आज अपने इलाज के लिए दर-बदर की ठोकरें खा रहे हैं। कौर सिंह अकेले भारतीय बॉक्सर हैं जिन्होंने साल 1980 में नई दिल्ली में मोहम्मद अली के सामने उतरने की हिम्मत की थी।

कौर सिंह ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है, किंतु आज उनकी हालत ऐसी हो गई है कि उनके पास अपना इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं हैं और उन्हें अपनी जमीन गिरवी रखकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है। उनकी पत्नी का कहना है कि उनकी कामयाबियों की गवाही घर में रखे पदक दे रहे हैं, लेकिन सरकार को इनकी कोई भी कद्र नहीं है।

जब राहुल गांधी ने पकड़ा लालकृष्ण आडवाणी का हाथ, हरकत में आए बीजेपी नेताजब राहुल गांधी ने पकड़ा लालकृष्ण आडवाणी का हाथ, हरकत में आए बीजेपी नेता

Comments
English summary
Rajyavardhan Rathore sanctions Rs 5 lakh aid for boxer who faced Muhammad Ali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X