क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव: जानिए किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें

राज्यसभा के लिए शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने चार सीटें और कांग्रेस ने एक सीट जीती

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में 59 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। नाक का सवाल माने जाने वाले यूपी में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यूपी के 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। 10 वें सीट पर भी बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीम राव अंबेडकर के बीच मुख्य मुकाबला था जिसमें अग्रवाल ने बाजी मार ली। शुक्रवार को 6 राज्यों की 26 सीटों पर चुनाव के लिए ही मतदान हुए थे। इससे पहले 10 राज्यों की 33 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिए गए था। आइये जानते हैं किस राज्य से किस पार्टी को कितनी सीटें मिली है।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने मारी बाजी

यूपी के 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। 10 वें सीट पर भी बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीम राव अंबेडकर के बीच मुख्य मुकाबला था जिसमें अग्रवाल ने बाजी मार ली। बीएसपी के लिए समाजवादी के विधायकों का समर्थन भी काम नहीं आया। हालांकि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन को जरूर जीत मिली है।इससे पहले गिनती के दौरान बीजेपी और बीएसपी के एक-एक वोट को रद्द कर दिया गया था।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी का परचम

पश्चिम बंगाल में टीएमसी का परचम

राज्यसभा के लिए शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने चार सीटें और कांग्रेस ने एक सीट जीती। तृणमूल के चारों उम्मीदवारों में से एक, नदीमुल हक निवर्तमान राज्यसभा सदस्य हैं। बाकी तीन सुभाषीश चक्रवर्ती, अबीर बिश्वास और शांतनु सेन पहली बार चुने गए हैं।तृणमूल कांग्रेस के समर्थन से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जीत दर्ज की।

छत्तीसगढ़- झारखंड में बीजेपी को इतनी सीटें

छत्तीसगढ़- झारखंड में बीजेपी को इतनी सीटें

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के परिणाम शाम को घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में बीजेपी की सरोज पांडेय ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू को पराजित किया। सरोज पांडेय के पक्ष में 51 वोट पड़े, वहीं लेखराम साहू को 36 वोट मिले। माना जा रहा है कि सरोज पांडेय को बीजेपी के सभी 49 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा और बसपा विधायक केशव चंद्रा का वोट भी मिला है। झारखंड में एक-एक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिली है। आंध्र प्रदेश में दो सीटों पर सत्तारूढ़ तेलगु देशम (टीडीपी) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत हुई है। जीतने वालों में टीडीपी के सीएम रमेश और के रवीन्द्र कुमार शामिल हैं। वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से वी प्रभाकर रेड्डी ने चुनाव जीता है।

पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की चार सीटों पर टीएमसी की जीत के बाद ऐसे दिखीं ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल में राज्यसभा की चार सीटों पर टीएमसी की जीत के बाद ऐसे दिखीं ममता बनर्जी

Comments
English summary
Rajyasabha :state wise rajyasabha election result Odisha west bengal chhattisgarh Uttarpradesh Jharkhand telangana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X