क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव: अल्पेश ठाकोर समेत दो कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, मतदान के बाद दिया इस्तीफा

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने इसके लिए व्हिप भी जारी किया था। इसके बावजूद दो कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की खबरें आ रही हैं। कांग्रेस के पर्यवेक्षक अश्विन कोतवाल ने कहा कि दो विधायकों अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला ने क्रॉस वोटिंग की है। वहीं, मतदान करने के बाद बाहर आए अल्पेश ठाकोर ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

अल्पेश और धवल सिंह जाला ने की क्रॉस वोटिंग

अल्पेश और धवल सिंह जाला ने की क्रॉस वोटिंग

अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने अंतरआत्मा की आवाज से मतदान किया और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर मतदान किया। जो पार्टी जनाधार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया, उसके मद्देनजर ऐसा किया। अल्पेश ठाकोर ने कहा, 'मैं राहुल गांधी पर भरोसा कर कांग्रेस में शामिल हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया। हमारा बार-बार अपमान किया गया। इसलिए, मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।'

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट में क्या रहा खास, जानिए 10 बड़ी बातेंये भी पढ़ें: मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट में क्या रहा खास, जानिए 10 बड़ी बातें

जाला और अल्पेश ने दिया इस्तीफा

जाला और अल्पेश ने दिया इस्तीफा

जबकि विधायक धवल सिंह जाला ने कहा, 'कांग्रेस के अन्य नेता बार-बार हमारा अपमान कर रहे थे। पार्टी के नेता छोटे कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुन रहे थे। ये सब देखते हुए मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।' बता दें कि गुजरात में दो राज्यसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी से विदेश मंत्री एस जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर मैदान में हैं।

दो सीटों पर हो रहा है राज्यसभा चुनाव

दो सीटों पर हो रहा है राज्यसभा चुनाव

जबकि कांग्रेस की तरफ से चंद्रिका चुड़ासमा और गौरव पांड्या उम्मीदवार हैं। बता दें कि अमित शाह ने गांधीनगर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, वहीं, स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें रिक्त हुई थीं, जिनपर आज मतदान हो रहा है। कांग्रेस के 76 में कुचल 71 विधायक बचे हैं जिनमें से 65 रिजॉर्ट में आए थे। कांग्रेस को डर था कि बीजेपी इनके विधायकों को लालच दे सकती है।

Comments
English summary
Rajya Sabha election: Congress Observer Ashwin Kotwal says Alpesh Thakor has cross voted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X