क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव से पहले मायावती ने सपा से की बड़ी मांग, टेंशन में अखिलेश!

राज्यसभा चुनाव: मायावती ने अखिलेश से वोटिंग से पहले की यह मांग, जया बच्चन की जीत पर संशय

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

लखनऊ। कल राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों के लिए मतदान होना है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी से ऐसी मांग की है जिससे जया बच्चन के राज्यसभा पहुंचने पर ग्रहण लग सकता है। दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती से कहा है कि उनके उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर के लिए '10 समर्पित' विधायक दें। माया की इस मांग से सपा उम्मीदवार जया बच्चन के लिए दिक्कत हो सकती है। दरअसल, नरेश अग्रवाल के भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद उनके बेटे नितिन के साथ कुछ और सपा विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की आशंका सपा के सामने है। अगर ऐसा हुआ तो सपा की जया बच्चन का राज्यसभा जाना मुश्किल हो सकता है।

'खांटी' समाजवादी माया ने मांगे

'खांटी' समाजवादी माया ने मांगे

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मायावती के करीबी ने बताया कि बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव से कहा है कि वो उन लोगों को आंबेडकर के लिए अल़ॉट करें जो 'खांटी' समाजवादी हों और भाजपा के पक्ष में वोट ना करें। मायावती की यह मांग, बीते गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद की है।

 विधायकों को एलॉट करना होता है

विधायकों को एलॉट करना होता है

भाजपा ने एक अन्य व्यक्ति को राज्यसभा के मैदान में उतार कर चुनाव की लड़ाई को धारदार बना दिया है। नियमों के अनुसार, सभी दलों को उम्मीदवारों के लिए विधायकों को एलॉट करना होता है। रिक्तियों की संख्या के अनुरूप हर कैंडिडेट को कम से कम 37 वोट चाहिए होगा। 47 विधायकों वाली सपा हो सकता है कि 10 वोट बसपा के लिए एलॉट कर सकती है जब उसकी अपनी कैंडिडेट जया बच्चन आसानी से 37 मान्य वोट पा लें।

जया और अम्बेडकर के बीच चुनना होगा!

जया और अम्बेडकर के बीच चुनना होगा!

दूसरी ओर नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन के भाजपा के पक्ष में मतदान की संभावना के साथ, अखिलेश को जया और अम्बेडकर के बीच चुनना होगा। 19 विधायकों के साथ, मायावती, सपा के 10 और कांग्रेस के सात विधायकों के समर्थन पर निर्भर रहेंगी, इसके अलावा आरएलडी 1 विधाययक का भी समर्थन बसपा को मिल सकता है। । तीन पार्टियों ने पहले ही विधानसभा में बसपा नामित उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।

ये भी पढ़ें: राज्य सभा में राजा भैया ने बिगाड़ा बीजेपी का गणित, एक रात में बदला खेल ये भी पढ़ें: राज्य सभा में राजा भैया ने बिगाड़ा बीजेपी का गणित, एक रात में बदला खेल

Comments
English summary
rajya sabha election 2018: Mayawati wants support of 10 ‘khanti’ SP MLAs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X