क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उपसभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग, RJD सांसद राम जेठमलानी ने NDA उम्मीदवार के पक्ष में किया मतदान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन पद के लिए एनडीए की ओर से हरिवंश नारायण सिंह ने 125 सदस्यों के समर्थन के साथ उपसभापति का चुनाव जीत लिया। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद के पक्ष में 105 वोट पड़े। वहीं, इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबरें भी आ रही हैं और ए़नडीए उम्मीदवार को इसका लाभ भी मिला जोकि विपक्ष के बड़ा झटका कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हरिवंश बने डिप्टी चेयरमैन, गुलाम नबी आजाद बोले- आप किसी दल के नहीं पूरे सदन के उपसभापति

rajya sabha deputy chairperson election rjd mp ram jethmalani cross voted

खबर है कि राज्यसभा में राजद सांसद राम जेठमलानी ने पार्टी लाइन से अलग जाकर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया। हालांकि विपक्ष अंत तक ये कहता रहा कि उनके पास बहुमत है। वहीं, 41 साल बाद ये पहला मौका है जब किसी गैर-कांग्रेस दल के नेता ने उपसभापति का चुनाव जीता है। दरअसल, इस चुनाव में विपक्ष और सत्ताधारी दल दोनों के पास ही बहुमत नहीं था लेकिन विपक्षी खेमे में टकराव देखने को मिला जिसका लाभ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने उठाया।

कांग्रेस प्रत्याशी बीके हरिप्रसाद के पक्ष में कुल 105 वोट पड़े। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इस वोटिंग से खुद को दूर रखा और कहा था कि कांग्रेस ने उनसे वोट नहीं मांगा तो समर्थन कैसे दे दें। जबकि कई अन्य एनडीए विरोधी दलों के सांसदों ने वोट न देने का फैसला किया। बीजू जनता दल ने एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया। लेकिन सबको हैरान करते हुए राजद सांसद राम जेठमलानी ने क्रांस वोटिंग करते हुए एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के पक्ष में वोट किया, जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

वहीं, चुनाव के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने रिवंश नारायण सिंह को बधाई दी और कहा कि डिप्टी चेयरमैन किसी दल का नहीं, बल्कि पूरे सदन का उपसभापति होता है। वहीं, राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश नारायण सिंह को सीट पर जाकर बधाई दी।

ये भी पढ़ें: उपसभापति चुनाव: शिवसेना ने दिया एनडीए का साथ, हरिवंश की हुई जीत

Comments
English summary
rajya sabha deputy chairperson election rjd mp ram jethmalani cross voted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X