क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rajsamand : 'जूनियर बुमराह' की बॉलिंग के मुरीद हुए राहुल गांधी, बच्चे की मदद के लिए की ये अपील

राजसमंद के लड़के की बॉलिंग से प्रभावित राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ट्वीट कर मदद करने की अपील की है। rajsamand 16 year boy cricket practice rahul gandhi tweets rajasthan cm

Google Oneindia News

राजसमंद (राजस्थान) : राजसमंद के 16 वर्षीय लड़के की बॉलिंग (Rajsamand 16 year boy cricket) से प्रभावित राहुल गांधी ने कहा है कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं की मदद करना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा है कि बच्चे का सपना साकार करने में उसकी मदद करें। दरअसल, राजसमंद जिले की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें एक किशोर मछली पकड़ने वाले नेट्स को क्रिकेट प्रैक्टिस वाले नेट्स की तरह इस्तेमाल करते देखा गया है। इसी टैलेंट से प्रभावित राहुल गांधी ने अशोक गहलोत की सरकार से मदद करने की अपील की है। वीडियो पर ट्विटर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

राजस्थान का जूनियर बुमराह !

राजस्थान का जूनियर बुमराह !

दरअसल, दीपक शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने 6 सेकेंड की वीडियो ट्वीट की है। इसमें बच्चे को बॉलिंग करते देखा जा सकता है। बच्चा क्रिकेट पिच जैसी लंबाई वाली जगह पर सिंगल स्टंप पर सटीक निशाना लगाते देखा जा सकता है।

पत्रकार को दिखा भावी नेशनल बॉलर !

पत्रकार को दिखा भावी नेशनल बॉलर !

दीपक शर्मा के ट्विटर बायो के मुताबिक वे पत्रकार हैं। उन्होंने राजसमंद के 'जूनियर बुमराह' के बारे में लिखा, राजस्थान के राजसमंद का 16 वर्षीय बच्चा अद्भुत प्रतिभा का धनी है। छोटे से गांव में मछली के जाल को नेट्स बना कर अभ्यास कर रहे भरत सिंह का जज्बा देखते ही बनता है।' उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर इस युवा को प्रोफेश्नल मदद मिल जाए तो भविष्य में भारत को एक शानदार गेंदबाज मिल सकता है।

लड़के में दम तो है...

लड़के में दम तो है...

राजसमंद के 16 वर्षीय बॉलर की वीडियो दीपक शर्मा ने शाम करीब 5 बजे ट्वीट की। इसे 1.15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को 2500 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। 500 से अधिक लोगों ने वीडियो रीट्वीट किया है। युवा टैलेंट की बॉलिंग से प्रभावित सोशल मीडिया यूजर्स रोचक कमेंट्स कर रहे हैं। अमित सिंह नाम के एक यूजर ने बच्चे को अगला जसप्रीत बुमराह करार दिया। एक अन्य ने लिखा लड़के में दम तो है।

बुमराह से तुलना क्यों ?

बुमराह से तुलना क्यों ?

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सटीक लाइन, लेंग्थ और लगातार यॉर्कर गेंदें फेंकने के लिए जाना जाता है। क्रिकेट प्रशंसकों का मानना है कि अगर दिन अच्छा हो तो छह की छह गेंदों को बुमराह एक ही जगह पर सटीक टप्पा खिलाएंगे और इसके अलावा वे लगातार परफेक्ट यॉर्कर बॉल डालने की दुर्लभ काबिलियत भी रखते हैं। बता दें कि क्रिकेट में यॉर्कर गेंदों को ब्लॉक होल में गेंदबाजी भी कहा जाता है। चूकने पर अधिकांश बल्लेबाजों को आउट होते देखा गया है।

इस वीडियो में देखिए बच्चे की सटीक बॉलिंग--

क्रिकेट एकेडमी में भर्ती होने का ऑफर

हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं कि इतनी कम उम्र और महज 6 सेकेंड की वीडियो के आधार पर बच्चे की तुलना बुमराह से करनी जल्दबाजी है, लेकिन यह भी हकीकत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। राजसमंद के बच्चे के संबंध में इतना ही कहा जा सकता है कि इसके पास क्रिकेट एकेडमी का ऑफर भी आ गया है। ट्विटर यूजर ने कहा है कि वह जयपुर की पठान क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराएगा। ऐसे में नजरें अशोक गहलोत की सरकार पर हैं।

ये भी पढ़ें- Thailand Talent Cup में पोडियम पर जगह बनाने वाले पहले भारतीय रेसर बने सार्थक चव्हाणये भी पढ़ें- Thailand Talent Cup में पोडियम पर जगह बनाने वाले पहले भारतीय रेसर बने सार्थक चव्हाण

Comments
English summary
Rajsamand 16 year boy cricket / bowling practice. Congress MP Rahul Gandhi tags Rajasthan cm gehlot in tweet and urged to help this talent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X