क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेरियार पर दिए बयान पर रजनीकांत ने माफी मांगने से किया इनकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत ने ईवी पेरियार को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। समाजसेवी पेरियार को लेकर दिए गए बयान की वजह से रजनीकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। रजनीकांत पर इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पेरियार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। तमिल मैगजीन तुगलक की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 जनवरी को रजनीकांत ने पेरियार को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।

Recommended Video

Periyar Ramasamy कौन थे ?, Actor Rajinikanth ने पेरियार पर क्या टिप्पणी की ? | Oneindia Hindi
rajni

मांफी नहीं मागूंगा
रजनीकांत ने कहा कि मैंने जो कहा है उसके लिए माफी नहीं मांग सकता। उस वक्त मीडिया में जो खबरें प्रकाशित हुई थी उसी के आधार पर मैंने यह बयान दिया है और मैं मीडिया में छपी उन खबरों को दिखा सकता हूं। लिहाजा मैं माफी नहीं मागूंगा। बता दें कि रजनीकांत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि पेरियार को द्रविड आंदोलन का जनक कहा जाता है, लेकिन रजनीकांत ने कहा कि पेरियार देवताओं के कट्टर आलोचक थे।

क्या कहा रजनीकांत ने
रजनीकांत ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 1971 में सलेम में पेरियार ने अंधविश्वास के खिलाफ एक रैली की थी, जिसमे भगवान रामचंद्रमूर्ती की और सीता की नग्न तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, उनकी तस्वीर पर माला पहनाई गई थी और चंदन लगाया गया था। लेकिन किसी भी न्यूज एजेंसी ने इसे नहीं छापा था। रजनीकांत के इसी बयान की वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं उनके खिलाफ राजनीतिक संगठन ने शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन बावजूद इसके अब रजनीकांत ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

करुणानिधी सरकार हो गई थी नाराज
रजनीकांत ने कहा कि सिर्फ तुगलक मैगजीन के एडिटर चो रामास्वामी ने इसे पब्लिश किया था और इसकी आलोचना की थी। इस खबर की वजह से तत्कालीन एम करुणानिधि की सरकार नाराज हो गई थी। रजनीकांत ने कहा कि करुणानिधि सरकार ने मैगजीन की इन तमाम प्रतियों को जब्त करा लिया था। लेकिन चे रामास्वामी ने एक बार फिर से इसे छपवाया और इसे जमकर लोगों ने खरीदा था। रजनीकांत के इस बयान के खिलाफ डीवीके ने उनसे माफी मांगने की मांग की थी।

Comments
English summary
Rajnikanth says I will not apologize for my remark on EV Ramasamy Periyar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X