क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिछले दो चुनाव में थीं 'महिला प्रत्‍याशी', आप में आकर बन गईं 'पुरुष'

Google Oneindia News

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने देहरादून मेयर पद के लिए रजनी रावत को मैदान में उतारा है। रजनी रावत इससे पहले दो बार मेयर पद का चुनाव लड़ चुकी हैं। इस बार फर्क सिर्फ इतना है कि पिछले दो चुनावों में उन्‍होंने महिला के तौर पर नामाकंन दाखिल किया था, जबकि इस बार उन्‍होंने पुरुष के तौर पर पर्चा भरा है। पुरुष के तौर पर नामांकन भरने के बाद रजनी रावत काफी परेशान हैं। उत्‍तराखंड के 84 निकायों में चुनाव होने हैं। अब तक 5285 उम्‍मीदवारों ने पर्चा भरा है, लेकिन रजनी रावत जैसी समस्‍या का सामना शायद ही कोई कर रहा हो।

दो बार भरना पड़ा नामांकन

दो बार भरना पड़ा नामांकन

रजनी रावत का कहना है कि पिछले दो चुनाव में उन्‍होंने महिला प्रत्‍याशी के तौर पर पर्चा भरा था। रजनी रावत किन्‍नर हैं और महिलाओं के कपड़े ही पहनती हैं। उनकी वेश-भूषा भी महिला वाली है। समाज उनकी स्‍वीकार्यता स्‍त्रीलिंग के तौर पर ही है। अब पुरुष के तौर पर नामांकन भरने के बाद वह परेशान हैं। दरअसल, रजनी रावत को दो बार पर्चा भरना पड़ा। पहली बार में उन्‍होंने हमेशा की तरह महिला के तौर पर ही पर्चा भरा, लेकिन उसमें कुछ खामी के चलते निर्वाचन अधिकारी ने उन्‍हें दोबारा पर्चा भरने को कहा। निर्वाचन अधिकारी के ही कहने पर ही नामांकन में इस बार उनकी पहचान पुरुष के तौर रखी गई।

छह साल में 323.76 प्रतिशत बढ़ गई संपत्ति

छह साल में 323.76 प्रतिशत बढ़ गई संपत्ति

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रजनी रावत ने नामांकन के वक्‍त जो ब्‍योरा दिया है, उसके हिसाब से पिछले छह साल में उनकी संपत्ति 323.76 प्रतिशत बढ़ गई है। 2012 विधानसभा चुनाव में रजनी रावत ने रायपुर सीट से चुनाव लड़ा था। उस समय उन्‍होंने संपत्ति एक करोड़, 33 लाख, 33 हजार रुपए बताई थी। इस बार निकाय चुनाव में उनकी कुल संपत्ति पांच करोड़, 65 लाख, 236 रुपए बताई गई है। इस तरह इन छह सालों में उनकी संपत्ति में 323 प्रतिशत बढ़ गई।

2012 में थी 27 लाख कार, अब 39 लाख की कार है रजनी रावत के पास

2012 में थी 27 लाख कार, अब 39 लाख की कार है रजनी रावत के पास

2012 में रजनी रावत के पास 27 लाख की फॉ‌र्च्यूनर कार थी, जबकि अब उनके पास जो फॉ‌र्च्यूनर कार है, उसकी कीमत 39 लाख रुपए बताई गई है। छह साल पहले रजनी रावत का बैंक बैलेंस 54 लाख रुपए था, जो आज एफडीआर को मिलाकर 1.65 करोड़ रुपये को पार कर गया है। इसी तरह उनके पास 11 लाख रुपए की गोल्‍ड ज्‍वैलरी थी, जो अब 30 लाख रुपए हो गई है।

Comments
English summary
Rajni Rawat joins AAP, to be its mayoral candidate for Dehradun.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X